Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत हुई गर्म, ट्विटर पर भिड़े मंत्री चांदना और प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आगामी विधानसभा 2023 के चुनावों से पहले राजस्थान की राजनीति में बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है।जहां एक तरफ अध्यक्ष पद को लेकर कशमश में बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान की राजनीति में सत्ताधारी पार्टी के दो खेमों के बीच की गर्मी से सोशल मीडिया का माहौल और भी गरमा गया। इसके साथ ही सरकार के मंत्री चांदना और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के बीच ट्विटर पर जंग देखने को मिल रही है। इसकी शुरुआत मंत्री अशोक चांदना और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के बीच नीली चिड़िया के मंच पर चली छींटाकशी से हुई है।

जिस मंच पर जूते फेंके गए उस पर शहीदों के परिवारजन बैठे थे कम से कम उनका तो ख्याल कर लेते।
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) September 12, 2022
कर्नल साहब की अंतिम स्मृति को ऐसे कलंकित करने वाले लोग कितना दूर तक जाएंगे यह तो वक्त बताएगा... T-2
मंत्री अशोक चांदना ने पहले तो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की और कुछ तस्वीरें ट्वीट की। उसके बाद उन्होंने लिखा कि इस कार्यक्रम में उन्हें यह देखकर हैरानी भी हुई कि जिन 72 शहीदों को मारने के आदेश तत्कालीन सरकार ने दिए थे, उसी सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ के मंच पर पहुंचने पर तो तालियां बजी और आंदोलन में जिन लोगों के परिवारजन जेल गए, उनके सामने जूते उछाले गए। अशोक चांदना के इस ट्वीट का जवाब राजेंद्र राठौड़ ने भी सोशल मीडिया पर ही दिया है। मंत्री अशोक चांदना ने ट्वीट किया, जिस मंच पर जूते फेंके गए उस पर शहीदों के परिवारजन बैठे थे कम से कम उनका तो ख्याल कर लेते। चांदना ने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा कि कर्नल साहब की अंतिम स्मृति को ऐसे कलंकित करने वाले लोग कितना दूर तक जाएंगे यह तो वक्त बताएगा।
अलवर जिले में ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के दौरान हुआ झगड़ा, एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी हुए घायल

दूसरों पर तोहमत लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखो, आखिर हुजूर यह हालत क्यों बनी?
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) September 12, 2022
दूसरों की पकी हुई फसल को काटकर अगर अपने खेत पर ले जाओगे तो परिणाम ऐसे ही निकलेंगे।
अभी तो आगे-आगे देखो होता है क्या.... https://t.co/PwXlferCv4
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा की दूसरों पर तोहमत लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखो, आखिर हुजूर यह हालत क्यों बनी। दूसरों की पकी हुई फसल को काटकर अगर अपने खेत पर ले जाओगे, तो परिणाम ऐसे ही निकलेंगे। अभी तो आगे-आगे देखो होता है क्या। मंत्री अशोक चांदना ने जिस ट्वीट में राजेंद्र राठौड़ का जिक्र किया उसका तो उन्हें उप नेता प्रतिपक्ष की तरफ से जवाब मिल गया, लेकिन अशोक चांदना यहीं नहीं रुके। राजेंद्र राठौड़ के जवाब के थोड़ी देर बाद उन्होंने पुष्कर के कार्यक्रम में हुए हंगामे और उनकी तरफ उछाले गए जूतों का एक बार फिर जिक्र करते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं उड़ेल दी। चांदना ने अपनी पार्टी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भी निशाना साधा है। मंत्री चांदना ने लिखा कि मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाएं, क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है। जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूँ।
