Rajasthan Breaking News: कर्नल बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान लगे पायलट के नारे, मंत्री शंकुतला रावत और चांदना पर फेंके जूते
अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दे कि आज पुष्कर में एमबीसी जातियों के महाकुंभ में राजनैतिक रूप देखने को मिला है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सुप्रीमो रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के तहत हुई गुर्जर सभा ने सियासी रंग ले लिया है। इस कार्यक्रम के दौरान पायलट के समर्थन में नारे लगाने से रोका गया था, जिसको लेकर समर्थकों में नाराजगी थी। वहीं मंच पर पर्यटन मंत्री शकुंतला रावत और राज्यमंत्री अशोक चांदना को भी पायलट के समर्थकों का विरोध झेलना पड़ा है। पायलट समर्थकों ने नेताओं को जूते दिखाने के साथ ही काले कपड़े दिखाकर भी विरोध जताया है।

#पुष्कर
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) September 12, 2022
पुष्कर में कर्नल बैंसला की अस्थि विसर्जन सभा में जोरदार हंगामा
गुर्जर समाज के लोगों ने किया हंगामा
मंत्री अशोक चांदना और शकुंतला रावत के भाषण के दौरान किया हंगामा
भाषण के दौरान की जोरदार हुटिंग@AshokChandnaINC@VijaySBainsla@SachinPilot @PilotWithPeople#pushkar pic.twitter.com/Ip71kxHLOu
पुष्कर में आयोजित गुर्जर सभा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला को समाज के बीच साफा पहनाकर विरासत सौंपी गई। इस दौरान पायलट के समर्थन में नारे लगाए गए। जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो समर्थक भड़क गए। हालांकि पुलिस की गहमागहमी के बाद वे शांत हो गए। लेकिन मामला उस वक्त और गर्म हो गया जब मंच पर पर्यटन मंत्री शकुंतला रावत और राज्य मंत्री अशोक चांदना पहुंचे।यलट समर्थकों ने काले कपड़े दिखाकर मंत्री शकुंतला रावत और राज्यमंत्री अशोक चांदना का विरोध किया। इतना ही नहीं पायलट समर्थकों ने इन नेताओं को जूते भी दिखाए। वहीं पानी की खाली बोतलें भी फेंकी गईं। मंच पर संबोधन करने गए राज्यमंत्री अशोक चांदना को पायलट समर्थकों ने बोलने ही नहीं दिया। हालांकि विरोध के बीच भी राजस्थान की पर्यटन मंत्री शकुंतला रावत ने अपना संबोधन जारी रखा। मंत्री रावत ने कर्नल बैंसला के संघर्ष को याद किया। वहीं गुर्जर आंदोलन के दौरान तत्कालीन बीजेपी सरकार में पुलिस की गोली से मारे गए 70 लोगों का जिक्र भी किया।
बाड़मेर के गुढ़ामलानी में दर्दनाक हादसा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

गहलोत सरकार इस बार जनता के पास वोट मांगने जाएंगे तो यही हाल होगा। #किरोड़ी_सिंह_बैंसला #pushkar https://t.co/7klohXaNJx
— Dilip Singh Rao 🇮🇳 (@Dileep4BJP) September 12, 2022
राजस्थान की पर्यटन मंत्री शकुंतला रावत ने करौली सरकारी कॉलेज का नाम कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नाम से करने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि यह सामाजिक सभा है जो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन के लिए रखी गई है। इसको सियासत का रंग नहीं देना चाहिए। जो लोग हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं, उन्हें चैलेंज करती हूं कि वह पार्टी की मीटिंग में आएं। हंगामे के बीच कार्यक्रम संपन्न होने के बाद गुर्जर भवन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण किया गया। सभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी शिरकत की। बाद में पुष्कर के पवित्र सरोवर के गुर्जर घाट पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थियों को प्रवाहित किया गया। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के दौरान भी सभा में गुर्जर समाज के लोगों में बीच हुए दो धड़ों का असर दिखा। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में जितने लोगों की उम्मीद की जा रही थी उससे बहुत कम लोग ही पुष्कर सरोवर के घाट पर पहुंचे।
