Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कोटा में भारी बारिश से बने बाढ़ के हालात, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......
कोटा में भारी बारिश से बने बाढ़ के हालात, जलभराव के चलते कई गांव बने टापू
राजस्थान के कोटा संभाग में भारी बारिश का दौर जारी है। इससे कोटा बैराज से पानी की निकासी के चलते एक दर्जन से ज्यादा मार्ग बाधित हैं। जिनमें नेशनल हाईवे, मेगा हाईवे व स्टेट हाईवे पर पानी की चादर देखने को मिल रही है। वहीं, एक दर्जन गांव टापू बन गए हैं। हजारों की संख्या में लोग टापू बने गांवों में फंस गए हैं, जिन्हें निकालने का काम जारी है।
राजस्थान में 29 अगस्त से होगा ग्रामीण ओलंपिक खेला का आगाज, सीएम गहलोत ने किया शुभंकर का अनावरण
राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह इनडोर स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आगाज हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो के शुभंकर का अनावरण करते हुए कहा कि हर देश कोशिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा मैडल बड़े खेलों में उनके खिलाड़ी लेकर आएं। अब हिंदुस्तान में भी खेल की बड़ी प्रतिभाएं सामने आ रही है।
कांग्रेस देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर बीजेपी पर निशान साध रहीं है। इसी दौरान पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ने का आरोप लगाते हुए इसके लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया है।
राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की शर्तें
राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी। सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 65 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। जानिए आवेदन की शर्तें।
सीबीएसई की सैद्धांतिक और प्रायोगिक पूरक परीक्षाएं आज से शुरू, जाने इसकी पूरी जानकारी
सीबीएसई की सैद्धांतिक और प्रायोगिक पूरक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। 12वीं की परीक्षा एक ही दिन में पूरी हो जाएगी। वहीं प्रायोगिक परीक्षाएं 30 अगस्त तक होगी। सुबह 10:30 बजे से एग्जाम शेड्यूल किया गया है। सीबीएसई अजमेर रीजन की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। अजमेर रीजन के तहत गुजरात और राजस्थान के स्कूलों में पूरक परीक्षाएं आयोजित होंगी।
सीएम गहलोत पहुंचे दिल्ली, राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी लिस्ट जारी
राजस्थान में जिन राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची का इंतजार चल रहा था,आखिर वो इंतजार सोमवार देर रात पूरा हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिल्ली पहुंचने के बाद सोमवार देर रात राजनीतिक नियुक्तियों की तीसरी सूची भी जारी कर दी गई है।
आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में साइलेंट रहेगी भाजपा, ये है कारण
आने वाले राजस्थान विधानसभा सत्र में इस बार भाजपा के ज्यादातर विधायक सदन में श्रोता बनकर बैठे रहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के ज्यादातर विधायकों के प्रश्न पूछने की सीमा खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में उनके पास दो चार सवाल पूछने का हक ही सत्र में रहेगा। इससे भाजपा विधायक परेशान हैं तो कांग्रेस खेमे को इससे राहत मिल सकती है।
सवाईमाधोपुर में स्कूली छात्राओं से छेड़खानी पर शिक्षक की पिटाई, स्कूल गेट पर जड़ा ताला
सवाईमाधोपुर में दो स्कूली छात्राओं से छेड़खानी पर शिक्षक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने पिटाई के बाद स्कूल गेट पर ताला भी जड़ दिया। इस दौरान स्कूल प्राचार्य समेत अन्य स्टाफ भी आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया। आरोपी शिक्षक को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।
दिल्ली की युवती से गैंगरेप, इंस्टा फ्रेंड ने नौकरी का झांसा देकर बुलाया था धौलपुर
धौलपुर में दिल्ली की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता का इंस्टाग्राम फ्रेंड था, जिसने नौकरी का झांसा देकर युवती को धौलपुर बुलाया था। यहां उसने अपने दो दोस्तों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने जानकारी दी है।
राहुल गांधी अध्यक्ष न बने तो कांग्रेस समर्थक घर बैठ जाएंगे- सीएम गहलोत
कांग्रेस पार्टी में इन दिनों सबसे बड़ी चर्चा अगर कोई चल रही है, तो वह इस बात की है कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बनेगा? कांग्रेस के बड़े नेता लगातार राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनने के लिए जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी अध्यक्ष बनने से इनकार कर रहे हैं। जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वयं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से इनकार कर ही दिया है लेकिन अब उन्होंने यह भी कह दिया कि राहुल गांधी ने पद नहीं संभाला, तो देश और प्रदेश के कांग्रेस समर्थकों में निराशा छा जाएगी और कई कांग्रेसी तो घर बैठ जाएंगे।