Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान, कहा- देश में बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार जिम्मेदार
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने की तैयारियां कर रहीं है। एक तरफ जहां बीजेपी गहलोत सरकार पर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर घेर रहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर बीजेपी पर निशान साध रहीं है। इसी दौरान पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ने का आरोप लगाते हुए इसके लिए केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया है।
राजस्थान में बढ़ता लंपी वायरस का खतरा, सीएम गहलोत ने दी औषधी और वैक्सीन खरीद के लिए 30 करोड़ की मंजूरी
#महंगाई_पर_हल्ला_बोल रैली की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 जी के साथ प्रेस वार्ता LIVEhttps://t.co/m84FYb7uhH
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 22, 2022
पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ रही है, किन्तु केन्द्र सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के शासन के दौरान रसोई गैस के दाम में 154 प्रतिशत, पेट्रोल के दामों में 40 प्रतिशत, डीजल के दामों में 75 प्रतिशत, सरसों का तेल 122 प्रतिशत, आटा 81 प्रतिशत, दूध 71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई है जिस कारण आम आदमी के दैनिक जीवन यापन हेतु आवश्यकता की वस्तुएं हासिल करना आम आदमी के लिये मुश्किल हो गया है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर भय एवं अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है।
जयपुर निगम ग्रेटर में आयुक्त से बदसलूकी मामला, बीजेपी के दोषी तीन पार्षद बर्खास्त
केंद्र की भाजपा सरकार के पास रिकॉर्ड महंगाई रोकने एवं युवाओं को रोजगार देने की कोई कार्ययोजना नहीं है। जनविरोधी नीतियां लागू करने वाली मोदी सरकार 8 साल से हर मोर्चे पर नाकाम रही है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 22, 2022
4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली #महंगाई_पर_हल्ला_बोल रैली की तैयारियों को लेकर जयपुर में बैठक। pic.twitter.com/7cYJzdQrnJ
उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता भी आम जनता के साथ यह कहने लग गये हैं कि भाजपा जनसेवा को छोड़ सत्ता प्राप्ति हेतु कार्य कर रही है। बता दे की कल होटल आमेर में राजस्थान कांग्रेस कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक सोमवार को हुई है। इसमें देश में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरूद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चार सितंबर सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली 'हल्ला बोल महारैली' की तैयारियों पर चर्चा की गई है।