Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जाँच जायज और अब सच सबके सामने आने वाला है- बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ

 
Rajasthan Breaking News : नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जाँच जायज और अब सच सबके सामने आने वाला है- बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ

जयपुर न्यूज़ डेस्क।  राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दे कि नेशनल हेराल्ड केस मामले ईडी के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से पूछताछ को लेकर जहां कांग्रेस के नेता इसका विरोध कर रहे है , तो अब बीजेपी के नेता भी ईडी के समर्थन में दिखाई दिए है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि ईडी के खिलाफ धरने ने दिए जा रहे हैं. दिल्ली में ईडी के दफ्तर के बाहर ड्रामा किया जा रहा है।  आज सीएम गहलोत ने ईडी के खिलाफ बयान जारी किया है।  जिसमें उन्होंने ईडी की जांच पर सवाल खड़े किए, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि न्यायालय के आदेश पर ईडी जांच कर रही है और कोर्ट का जो फैसला आया है, वह कांग्रेस को आइना दिखा रहा है। 

प्रदेश में जोधपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी, लोगो के लिए मानसून की बारिश बनी आफत

01

बता दे कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है।  इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की जांच पर सवाल उठाए हैं। सीएम गहलोत के सवालों पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पलटवार किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में 30,000 स्वतंत्रता सेनानियों के पैसे हड़पे गए हैं।  अगर फिर भी कांग्रेस को लगता है कि लूट नहीं हुई है, तो फिर जांच से क्यों डर रहे हैं? कोर्ट के आदेश पर ईडी जांच कर रही है, तो होने दीजिए।  देश के सामने सच्चाई आ जाएगी।  बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि वैसे भी लुटेरों को डर लग रहा है, तो लगना भी चाहिए। 

रींगस नगर पालिका अध्यक्ष अयोग्य घोषित, कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अशोक कुमावत को पद से हटाने के दिए आदेश

01

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि सीएम गहलोत डरने-डराने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश में देखें कि पूरा प्रदेश डरा हुआ है।  राजस्थान आप से कंट्रोल नहीं हो रहा है।  प्रदेश की जनता आप के कारनामों से अब आप को बाय-बाय कहने का मन बना चुकी है। इसलिए मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सरकार की उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दें और ईडी को अपना काम करने दे।