Aapka Rajasthan

Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कन्हैयालाल हत्या के मुख्य गवाह को ब्रेन हेमरेज, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

 
Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: कन्हैयालाल हत्या के मुख्य गवाह को ब्रेन हेमरेज, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में........

कन्हैयालाल हत्या के मुख्य गवाह को ब्रेन हेमरेज, जयपुर से पहुंची डाॅक्टरों की टीम ने किया सफल ऑपरेशन

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले  में मुख्य गवाह राजकुमार शर्मा को ब्रेन हेमरेज हो गया और राजकुमार को गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल लाया गया था। जिसके बाद जयपुर से डॉक्टर्स की एक टीम उदयपुर भेजी गई। डॉक्टरों की घंटों कड़ी मशक्कत के बाद राजकुमार शर्मा का सफल ऑपरेशन किया गया। 

आरएएस कैडर के पद पर अन्य अधिकारियों को लगाने का विरोध, आज प्रशासनिक अधिकारियों ने बुलाई आपात बैठक

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पदों पर अन्य सेवा के अफसरों को पोस्टिंग देने का आरएएस अधिकारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर आरएएस एसोसिएशन ने आज दोपहर तीन बजे आरएएस क्लब में आपात बैठक बुलाई है, जिसमें अन्य सेवा के अधिकारियों को आरएएस कैडर के पदों पर लगाने का विरोध दर्ज कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। वही, इस विरोध के बाद राजस्थान नगरपालिका सर्विस ने भी आपात बैठक बुलाई है। 


जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक की मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस को घटना स्थल पर मिला सुसाइड नोट

जयपुर जिले में पंजाब नेशनल बैंक की महिला मैनेजर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस को घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


राजेंद्र राठौड ने सीएम गहलोत पर किया पलटवार, कहा- कांग्रेस के बीच के अंतर्कलह में भाजपा की कोई भूमिका नहीं

बीजेपी को कांग्रेस के बीच चल रहे अंदरूनी कलह से अब नया मुद्दा मिल गया है और इसे लेकर कांग्रेस पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत को निशाने पर लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दावे और पिछली भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने न सिरे से खारिज किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार की अस्थिरता ने निवेश के वातावरण को ही समाप्त कर दिया है। 


राजस्थान बेरोजगार संघ का गुजरात में दांडी मार्च, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर 150 किमी की दांडी रैली निकाली

राजस्थान बेरोजगार महासंघ की ओर से गुजरात के पालनपुर से अहमदाबाद तक 150 किमी की दांडी रैली निकाली। रैली का नेतृत्व महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव द्वारा किया गया। इसमें विभिन्न भर्तियों से जुड़े हुए बेरोजगारों भी गुजरात में जुटे है। 


प्रदेश में फिर इंवेस्ट राजस्थान समिट की तैयारिया शुरू, 7 अक्टूंबर को जयपुर में सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन

प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच एक बार फिर इंवेस्ट राजस्थान समिट की तैयारिया शुरू कर दी गई है। इसे लेकर राजधानी जयपुर में 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्ट राजस्थान समिट आयोजित होगा। इस समिट से प्रदेश में निवेश के नए द्वारा खुलेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के औद्योगिक तस्वीर में रंग भरने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत के इस कार्यकाल का यह सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।  सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है और खुद मुख्यमंत्री ने इसकी कमान संभालते हुए मुख्यमंत्री आवास पर एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित करके पूरे आयोजन की जानकारी दी है। 

चिकित्सा शिक्षा विभाग की बॉन्ड नीति के विरोध में उतरे रेजिडेंट चिकित्सक, 2 घंटे का कार्य बहिष्कार 

साल 2013-14 में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रेजिडेंट चिकित्सकों को लेकर एक बॉन्ड नीति जारी की थी, लेकिन अब रेजिडेंट्स चिकित्सक इस बॉन्ड नीति के विरोध में उतर गए हैं. एसएमएस अस्पताल के रेजिडेंट्स मंगलवार से सुबह 9 बजे से 11 बजे 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे। इस बॉन्ड नीति के तहत पीजी होने के बाद चिकित्सक को कुछ साल सरकारी सेवा में नौकरी देनी होगी या फिर 25 लाख का बॉन्ड भरना होगा, लेकिन प्रदेशभर के रेजिडेंट चिकित्सक अब इस नीति के विरोध में उतर गए हैं। 

 वायु सेना के जवान ने की आत्महत्या, एक दिन पहले छुट्टी लेकर आया था घर

सिरोही में सोमवार को वायु सेना के जवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जवान एक दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। 

अवैध वसूली पर भड़के विधायक चंद्रभान सिंह, परिवहन विभाग के कर्मचारी को जमकर लताड़ा

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की एक कार्रवाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें विधायक टोल नाके अवैध वसूली कर रहे परिवहन विभाग के कर्मचारी को जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। विधायक ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी शिकायत भेजी है। 


बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत, सब्जी बेच कर लौट रहे थे

आबूरोड में सब्जी बेच कर वापस लौट रहे बाइक सवार दंपती की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। घटना की परिजनों को दे दी गई है।