Rajasthan Politics: राजेंद्र राठौड ने सीएम गहलोत पर किया पलटवार, कहा- कांग्रेस के बीच के अंतर्कलह में भाजपा की कोई भूमिका नहीं
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में सियासी उठक पटक को लेकर बीजेपी अब लगात्तार कांग्रेस पर हमलावर होती नजर आई है। बीजेपी को कांग्रेस के बीच चल रहे अंदरूनी कलह से अब नया मुद्दा मिल गया है और इसे लेकर कांग्रेस पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत को निशाने पर लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दावे और पिछली भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने न सिरे से खारिज किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस सरकार की अस्थिरता ने निवेश के वातावरण को ही समाप्त कर दिया है।

अपने कार्यकाल के अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी कांग्रेस सरकार का अब इस प्रकार का प्रयास करना मृगमरीचिका के सिवाय कुछ और साबित नहीं होगा। लाखों-करोडों रुपये के MOU धरातल पर उतरने की संभावना भी नगण्य है क्योंकि ढोल पीटने मात्र से प्रदेश का भला नहीं हो सकता।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) October 3, 2022
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि अपने कार्यकाल के अंतिम पायदान पर पहुंच चुकी कांग्रेस सरकार का अब इस प्रकार का प्रयास करना मृगमरीचिका के सिवाय कुछ और साबित नहीं होगा। राठौड़ ने कहा कि लाखों-करोडों रुपये के एमओयू धरातल पर उतरने की संभावना भी नगण्य है। क्योंकि ढोल पीटने मात्र से प्रदेश का भला नहीं हो सकता है। राठौड़ ने मुख्यमंत्री के कांग्रेस आलाकमान से क्षमा याचना किए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा इससे राजस्थान शर्मसार हुआ है। राठौड़ ने कहा मुख्यमंत्री ने क्षमा याचना भले ही की हो लेकिन सुनने में आ रहा है कि उन्हें क्षमा नहीं मिली है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार को गिराने या पार्टी में चल रही उठापटक में भाजपा का कोई रोल नहीं है। राठौड़ के अनुसार कांग्रेस के भीतर इतना अंतर्कलह है कि यह सरकार खुद ही लड़खड़ा कर चल रही है।

Press Conference regarding 'Invest Rajasthan Summit 2022' https://t.co/ekEE4YZNIg
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 3, 2022
बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर पत्रकारों से मुखातिब हुए थे। इस दौरान उन्होंने सरकार बदलने के साथ योजनाओं को बंद कर मुकदमे दर्ज करने को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि उनके खिलाफ भी इसी तरह से मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस तरह की कार्रवाई से अधिकारियों में डर बन जाता है।
