Rajasthan Politics: प्रदेश की सियासत फिर गरमाई, खेल मंत्री अशोक चांदना के सामने एक बार फिर लगे सचिन पायलट के नारे
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में फिर बगावती शुरू नजर आने लगे है। कांग्रेस के दिग्गज और खेल मंत्री अशोक चांदना और सचिन पायलट के बीच जारी गतिरोध अब भी बरकरार है। बीते दिनों अजमेर में किरोड़ी बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में अशोक चांदना के सामने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगे और उन पर जूते फेंके गए। जिसके बाद एक बार फिर खेल मंत्री अशोक चांदना के सामने सचिन पायलट के नारे लगे है। जिससे प्रदेश की राजनीति फिर गरमा गई है।
राजस्थान बीजेपी में सीएम पद को लेकर बढ़ी हलचल, बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में होगा जल्द फैसला
हाल ही में अशोक चांदना ने धौलपुर जिले के राजकीय कॉलेज के नवनिर्मित राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया।कार्यक्रम में जब खेल मंत्री अशोक चांदना अपना उद्बोधन दे रहे थे, तो कॉलेज के छात्रों द्वारा सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा गए। इस वजह से पुलिस को छात्रों के बीच में खड़ा होना पड़ा है। यही नहीं छात्रों ने कार्यक्रम के द्वार पर भी सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाये। इस दौरान खेल मंत्री चांदना ने कहा कि शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम निर्माण के लिए पहला बजट निकल गया था, लेकिन आगामी बजट में घोषणा की जाएगी।
प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग तेज, 26 जनवरी या अगले बजट में सीएम गहलोत कर सकते घोषणा
धौलपुर के राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय उद्धघाटन समारोह में विधायक भाई रोहित बौहरा जी, NSUI प्रदेश अध्यक्ष भाई अभिषेक चौधरी जी के साथ शिरकत की l
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) January 10, 2023
छात्रसंघ अध्यक्ष सोनू जी एवं उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं। @MLARajakhera @withabhinsui pic.twitter.com/hNO0XMK2OW
पत्रकारों द्वारा राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल पूछे गए, जिस पर मंत्री अशोक चांदना बौखला गए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि आपको क्या लेना देना। यह कांग्रेस का मेटर है। आप लोगों का इससे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का काम है, कांग्रेस करती रहेगी। मंत्री चांदना ने कहा कि उनसे छात्र और विकास के सवाल किए जाएं। आम जनता के क्या फायदे हो सकते हैं और सरकार की क्या स्कीम है, इस बारे में पूछिए। मंत्री चांदना बौखलाहट भरे अंदाज में बोले कि उनको बुनियादी समस्याओं के बारे में बताएं। जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना कार्यक्रम के दौरान मंच से उद्बोधन दे रहे थे। उसी दौरान बीच भाषण में कुछ छात्र सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
सचिन पायलट जिंदाबाद के नारेबाजी करते समय पुलिस के पहुंचने पर युवाओं द्वारा नारेबाजी करना बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं मंत्री अशोक चांदना जब कार्यक्रम को समाप्त कर जाने लगे, तब भी कुछ छात्रों ने कार्यक्रम के द्वार पर सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगा दिए।