Rajasthan Politics: सीएम गहलोत के सामने लगे पीएम मोदी के नारे, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर ली चुटकी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजनीति में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अक्सर आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिलते है। लेकिन पहली बार सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस की चुटकी ली है। बीजेपी के कंद्रीय मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर सीएम गहलोत की चुटकी ली है। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शुक्रवार को जैसलमेर के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने सीएम अशोक गहलोत के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए। हालांकि मोदी-मोदी के नारे मंदिर में लगने के बावजूद सीएम अशोक गहलोत मुस्कुराते हुए दिखे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने सीएम अशोक गहलोत के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए। सीएम गहलोत ने बड़ी शालीनता से, बिना कोई नाराजगी जाहिर किए, सभी का अभिवादन किया और आगे बढ़ गए। यहां ये बताते चले की सीएम गहलोत के सामने मंदिर में मोदी-मोदी के नारे लगने का वीडियो केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खुद ट्वीट कर सीएम गहलोत की चुटकी ली है।
जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
रामदेवरा पहुंचे गहलोत जी का स्वागत हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नाम के नारों से हुआ!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) September 2, 2022
श्रद्धालु नारा लगाकर अपनी पसंद बता रहे थे और गहलोत जी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार रहे थे।
अब सीएम साहब कहेंगे "मैं लोकप्रिय हूं, लोग मुझे देखकर नारे लगाते हैं।"#Rajasthan pic.twitter.com/RxZBHMuwsA
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रामदेवरा के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि रामदेवरा पहुंचे सीएम गहलोत का स्वागत हमारे प्रधानमंत्री के नाम के नारों से हुआ है। श्रद्धालु नारा लगाकर अपनी पसंद बता रहे थे और गहलोत हाथ हिलाकर अभिवादन भी स्वीकार कर रहे थे। बीजेपी नेता शेखावत ने आगे लिखा कि अब सीएम साहब कहेंगे 'मैं लोकप्रिय हूं, लोग मुझे देखकर नारे लगाते हैं।