Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर व्यापारी से लूटे 15 लाख रूपए

 
Rajasthan Breaking News: राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर व्यापारी से लूटे 15 लाख रूपए

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखाई दिए है। राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में बदमाशों ने दुकान में घुसकर दिनदहाड़े बंदूक कीी नोक पर एक व्यापारी से 15 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए है। 5 बदमाशों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी की दुकान में घुसकर 15 लाख लेकर फरार हो गए। इस लूट की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 

जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

इस घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि करणी विहार थाना इलाके में पांच्यावाला क्षेत्र में 5 बदमाश एक प्लाईवुड व्यापारी की दुकान में घुस गए। हथियार की नोक पर दुकान से तकरीबन 15.48 लाख रुपए बैग में भरकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी है। वारदात की सूचना पर पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है। वहीं डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट और सीएसटी को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। बदमाशों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। 

कोटा की पार्वती नदी पर नहाने गए बाप और बेटे पर मगरमच्छ ने किया हमला, बेटा सुरक्षित और बाप बना निवाला

01

पीड़ित व्यापारी विकास अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारी को बंधक बनाने के बाद बदमाश सीधे उसके कार्यालय के अंदर घुसे और दरवाजे को अंदर से लॉक कर लिया। इसके बाद एक बदमाश ने विकास के सिर पर पिस्टल तान दी। वहीं दो बदमाशों के हाथ में चाकू थे। विकास के मुंह पर टेप लगाने के बाद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया और जाने से पहले विकास के कर्मचारी को गोली मारने की धमकी देने लगे। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गए। बदमाशों के जाने के आधे घंटे बाद तक विकास और कर्मचारी बंधक बने रहे। वहीं कार्यालय के पीछे स्थित गोदाम में काम करने वाले कुछ कर्मचारी जब कार्यालय की ओर आए तब उन्होंने विकास और कर्मचारी को मुक्त करवाया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को वारदात की सूचना दी गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।