Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: सचिन पायलट एक बार फिर करेंगे शक्ति प्रदर्शन, नागौर जिले के परबतसर से 16 जनवरी को करेंगे शुरूआत

 
Rajasthan Politics News: सचिन पायलट एक बार फिर करेंगे शक्ति प्रदर्शन, नागौर जिले के परबतसर से 16 जनवरी को करेंगे शुरूआत

जयपुर न्यूज डेस्क।राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक बार फिर अपना शक्ति प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर में करने जा रहे हैं और नागौर जिले के परबतसर में 16 जनवरी को किसान सम्मेलन के जरिए इसकी शुरूआत की जायेंगी। बता दें कि नागौर जिले के परबतसर में किसान सम्मेलन का आयोजन 16 जनवरी को होने जा रहा है इस आयोजन में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट किसान सम्मेलन को करेंगे।

प्रदेशभर में मकर संक्रांति पर्व की धूम, सुबह से ही लोग डीजे की धुन पर छतों पर कर रहे पतंगबाजी

01

इस आयोजन को लेकर परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने जानकारी देते हुए बताया युवाओं के चहेते सचिन पायलट 16 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम परबतसर में किसान सम्मेलन में किसानों के बीच बातचीत करने के लिए आएंगे। इस आयोजन को लेकर विधायक रामनिवास ने अपने संबंधित अधिकारियों को और गांव के मौजूद लोगों को आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां दी गांव के बूढ़े बुजुर्ग से भी इस आयोजन को लेकर चर्चा भी की है।

पेपर लीक मामले के आरोपी भूपेंद्र सारण के घर पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अवैध निर्माण किया जा रहा ध्वस्त

01

परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने बताया सचिन पायलट 16 तारीख को परबतसर में युवाओं के बीच इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उन्हें युवाओं से किसानों से वाद संवाद करना अच्छा लगता है। परबतसर विधानसभा की जनता काफी समय से चहते नेता सचिन पायलट का इंतजार कर रही थी लेकिन सचिन पायलट को पार्टी हाईकमान द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पहले हिमाचल प्रदेश के स्टार प्रचारक बनाकर उन्हें हिमाचल भेज दिया गया था वहां पर उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पूरी की उसके बाद अब राजस्थान में इस साल चुनाव भी है और वह लगातार किसान सम्मेलन करेंगे शुरुआत नागौर जिले के परबतसर से कर रहे हैं ताकि किसानों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुना जा सके।

01

रामनिवास गावड़िया ने कहा कि नेता वह नहीं जो चुनाव आने पर अपनी विधानसभा की जनता के बीच जावे, नेता वह होता है जो समय-समय पर चुनाव जीतने के बाद अपने जनता के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। हमने हमारे परबतसर विधानसभा क्षेत्र में लगातार इस तरह का आयोजन करते रहे, लेकिन उनकी मांग पर हमने उनके चहते लाडले नेता सचिन पायलट को बुलवाया है ताकि वह उनसे बातचीत कर सकें इसलिए इस किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।