Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पेपर लीक मामले के आरोपी भूपेंद्र सारण के घर पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अवैध निर्माण किया जा रहा ध्वस्त

 
Rajasthan Breaking News: पेपर लीक मामले के आरोपी भूपेंद्र सारण के घर पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी, अवैध निर्माण किया जा रहा ध्वस्त

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करवाने वाले मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण के घर पर आज दूसरे दिन भी जेडीए की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार देर शाम कार्रवाई रुकने के बाद शनिवार सुबह 7 बजे वापस टीम मौके पर पहुंची। जहां इस बार बुलडोजर के साथ-साथ एक पोकलेन और 2 ड्रिल मशीन लगाकर मकान को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू की गई है।

पेपर लीक मामले पर सांसद किरोड़ी ने की प्रेसवार्ता, कहा— एसओजी के अफसर ने सुरेश ढाका से लिए 50 लाख रूपए

01


जेडीए के एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि हमें कोर्ट ने जो आदेश दिए है उसके मुताबिक अवैध हिस्से को आज तोड़ देंगे। इसमें फ्रंट एरिया में 15 फीट जबकि पीछे 8.3 फीट का हिस्सा का हिस्सा अवैध है। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि आज पूरे अवैध हिस्से को तोड़ दें, लेकिन शाम होने तक अगर काम शेष रहा तो कल सुबह फिर कार्रवाई की जाएगी।

प्रदेशभर में मकर संक्रांति पर्व की धूम, सुबह से ही लोग डीजे की धुन पर छतों पर कर रहे पतंगबाजी

01

आज जेल से छूटने के बाद भूपेन्द्र सारण की पत्नी एलची सारण और गोपाल सारण की पत्नी इंदूबाला सारण आज अपने परिजनों संग रजनी विहार स्थित निवास पर पहुंची। यहां उन्होंने जेडीए अधिकारियों से कुछ देर कार्रवाई रोकने और अपने जरूरी सामान घर से निकालने का आग्रह किया। इसके बाद जेडीए ने कुछ देर के लिए कार्रवाई को रोक दिया। इस बीच सारण की पत्नी ने अपने जरूरी सामान घर से निकाले और फिर कार्रवाई शुरू की गई। इससे पहले भूपेंद्र सारण के गोपालपुरा में कोचिंग संस्थान अधिगम पर जेडीए ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया था।