Rajasthan Politics News :सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा— बीजेपी सरकार में एक्सपोज हुए भ्रष्टाचारियों को अब तक क्यों नही मिली सजा
जयपुर न्यूज डेस्क। आगामी विधानसभा चुनावो से पहले पूर्व डिप्टी सीएम व टोंक के विधायक सचिन पायलट एक बार फिर घूम-घूम कर जनता के बीच जाकर आलाकमान को एक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। सचिन पायलट गुरुवार को पाली जिले की सादड़ी में किसान सम्मेलन में पहुंचे है। यहां सचिन पायलट का नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है। यहां सभा किसान सम्मेलन सभा के दौरान किसानों और बेरोजगारों को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार को लेकर जमकर हमला बोला है। सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे सरकार व मौजूदा गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
जेल प्रहरियों का अनशन हुआ खत्म, सीएम गहलोत ने वेतनमान में सुधार का दिया आश्वासन
'किसान सम्मेलन' का सादड़ी, जिला पाली से सीधा प्रसारण। https://t.co/qVyyMdffoZ
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 19, 2023
सचिन पायलट ने कहा कि 2013 चुनाव में हमारी सरकार चली गई थी। बीजेपी की सरकार बनी उस दौरान हम लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया था। वसुंधरा राजे सरकार में हुए भ्रष्टाचार को लेकर हमने वसुंधरा राजे को चुनौती दी थी। हमने बीजेपी की सरकार में हुए भ्रष्टाचार को एक्सपोज किया। वसुंधरा राजे सरकार में खान घोटाला, जमीन घोटाला, बजरी घोटाला, शराब घोटाला, भूमाफिया पनप रहे थे, उससे पहले एक कालीन घोटाला हुआ था। इसमें अधिकारी, नेता सभी उस भ्रष्टाचार में शामिल थे और हमने कहा था कि हम सरकार में आएंगे तो इन मामलों का निष्पक्ष जांच करवाएंगे। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसको सजा जरूर मिलेगी।
आज सादड़ी, पाली में आयोजित किसान सम्मेलन में जनता के आशीर्वाद को पाकर अभिभूत हूँ 🙏 pic.twitter.com/hsjuCuS2jf
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 19, 2023
वहीं हमारी सरकार को चार साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी हमारे पास समय है। मैं उम्मीद करता हूं कि बीजेपी सरकार के दौरान जो जो भ्रष्टाचार हुए हैं, जिनको हमने एक्सपोज किया है, जो हम पब्लिक में लेकर गए थे, उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है उनपर अब कार्रवाई करके हम जनता को न्याय दिला सके। गरीबों की जेब पर जो लोग डाका डालते हैं उन्हें राज करने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं पायलट ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के लोग जो दिल्ली में बैठे हैं वो गांधी परिवार को टारगेट करते हैं। सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर ईडी व इनकम टैक्स के केस दर्ज किए गए है।
गांधी परिवार ने जो देश के लिए शहादत दी थी, लेकिन इन लोगों की सुरक्षा भी छीन ली गई, उन्हें परेशान किया जा रहा है। केस दर्ज कर उन्हें अपमानित करने का काम किया जा रहा हैं। यहां पर हमारी सरकार है बीजेपी के जो नेता भ्रष्टाचार में लिप्त थे। जिनपर हम सब ने मिलकर आरोप लगाए थे, उन पर हम क्यों कार्रवाई नहीं करते हैं, क्योंकि हम प्रतिशोध की आग में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते है। हम बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं, लेकिन जिन लोगों के नाम भ्रष्टाचार में जुड़े हुए हैं, जिन्हें बेनकाब कर हम सत्ता में आए थे उन लोगों से हिसाब तो लेना ही पड़ेगा।