Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पीएम मोदी का भीलवाड़ा का दौरा प्रस्तावित, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने तैयारियों का लिया जायजा

 
Rajasthan Breaking News: पीएम मोदी का भीलवाड़ा का दौरा प्रस्तावित, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने तैयारियों का लिया जायजा

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा दौरे पर आने वाले है। इसे लेकर प्रशासन और बीेजेपी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के जन्मस्थल मालासेरी डूंगरी आऐंगे। पीएम मोदी के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन के साथ ही भाजपा के नेता व गुर्जर समाज पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित बीजेपी के नेता यहां पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया है।

कोटा जेडीबी कॉलेज में छात्राओं का धरना जारी, म्यूजिक की डिग्री की विसंगति दूर करने की जा रही मांग

01

पीएम मोदी भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के जन्मस्थल मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव को लेकर आने वाले है। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी महाकाल की तर्ज पर भगवान देवनारायण मंदिर में भी कॉरिडोर बनाने की घोषणा करने वाले है। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया है। साथ ही मोदी के जनसभा स्थल व हेलिपेड पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद पीएम के पूरे कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ली है।

जेल प्रहरियों का अनशन हुआ खत्म, सीएम गहलोत ने वेतनमान में सुधार का दिया आश्वासन

01


पीएम मोदी के भीलवाड़ा प्रस्तावित दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, अल्का गुर्जर, प्रसन्न मेहता सहित बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें है।