Rajasthan Politics: मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल, कहा- इस यात्रा के सारे इंतजाम का सरकार के किस बजट से हो रहा खर्चा
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा निकल रहीं है और इस यात्रा को लेकर बीजेपी राज्य की गहलोत सरकार पर लगात्तार हमलावर होती नजर आई है। बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस यात्रा को कांग्रेस की नौटंकी बता रहे है। इस बीच प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने इस यात्रा को लेकर कई सवाल उठाए है। राठौड़ ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय पर प्रेस से रूबरू होकर कहा- कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल जिनमें सीएम बनाने और बिगाड़ने की ताकत है, आज राजस्थान की यात्रा पर हैं। 4 साल बाद राहुल गांधी की ये भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में कांग्रेस जोड़ो की कृत्रिम यात्रा बनती जा रही है। लेकिन जिस जगह से ये यात्रा गुजर रही है। अचानक बिना बजटीय प्रावधान के सड़कों को रिन्यू किया जा रहा है।

प्रशासन को कई बार लोगों ने दूषित पानी सप्लाई की शिकायत की लेकिन हर बार प्रशासन शिकायतों को नजरअंदाज करता रहा जिसका खामियाजा आज नौनिहालों व आमजन को भुगतना पड़ा है। मेरी मांग है,दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये व मृतक बच्चे के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) December 6, 2022
प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि किसानों की जमीन किराए पर लेने के नाम पर उसकी फसल को नष्ट करके 5 सितारा टैंट लगाए जा रहे हैं। बड़े-बड़े मैदान समतल किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर हजारों लोगों के भोजन का इंतजाम अलग-अलग पड़ाव पर किया जा रहा है। सादगी की बात करने वाले सीएम से ये प्रश्न है कि इन सारे इंतजाम का सरकार के किस बजट से या किस तरह खर्चा हो रहा है। राहुल गांधी जहां से गुजर रहे हैं, वहां की सड़कें तो ठीक की जा रही हैं। लेकिन जिन सड़कों के लिए सीएम की अपने निर्वाचन क्षेत्र जोधपुर के लिए पीड़ा थी, जिन सड़कों के लिए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह कह चुके हैं कि भरतपुर सम्भाग की सड़कें तो सड़कें कम हैं और गड्ढ़ों में सड़कें ज्यादा हैं। सीएम उन सड़कों की सुध ले लेते, तो बहुत ज्यादा ठीक रहता। सरकार के पीडब्लूडी विभाग की कार्य क्षमता पर हम धन्यवाद देना चाहेंगे। एक दिन और एक रात में 75 किलोमीटर सड़क को उन्होंने ठीक कर दिया।
प्रदेश में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में सर्दी तेज होने किया अलर्ट जारी

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ बोले- राहुल गांधी की यात्रा में नरेगा के कर्मियों का इस्तेमाल सड़कों के किनारे खड़ा करके किया जा रहा है। मेरा सरकार पर आरोप है कि नरेगा के कर्मचारी और स्कूल के बच्चों को खड़ा करके यात्रा की सफलता के लिए इकट्ठा किया जा रहा है। एक तरह से नरेगा कर्मियों का भुगतान सरकारी खजाने से करके राहुल गांधी के सामने उनको खड़ा किया जा रहा है।
