Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बढ़ा बयान, कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने के लिए पायलट को बनाए सीएम

 
Rajasthan Politics: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का बढ़ा बयान, कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने के लिए पायजट को बनाए सीएम

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की बयानबाजी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बाद भी राजस्थान कांग्रेस के मंत्रियों के बयान अभी थम नहीं रहें है। अशोक गहलोत गुट के खिलाफ हमेशा से बोलते रहे राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर सचिन पायलट पर ऐसा बयान दिया है कि राजस्थान की राजनीति गर्मा गई है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि अगर सचिन पायलट मुख्यमंत्री बने तभी राजस्थान में कॉग्रेस सरकार रिपीट होगी। 

बांसवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोगों की मौत

01


सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं यह कहता हूं कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दिया जाता, लेट हो गए, अभी भी मुख्यमंत्री बना दिया जाता है तो सरकार रिपीट हो सकती है। पायलट को सीएम नहीं बनाते है तो एक फॉर्चूनर में आ जाएंगे राजस्थान में कांग्रेस के सारे एमएलए, चारों धाम की यात्रा करेंगे। गुढ़ा की इस बयान के बाद  इसका दिव्या मदेरणा भी समर्थन कर चुकी है। बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होकर मंत्री बने राजेंद्र गुढ़ा पहले ही इस तरह का बयान देकर सचिन पाटलट का खुला समर्थन कर चुके हैं। इससे पहले गुढ़ा ने सीधे तौर पर सीएम गहलोत का नाम लिए बगैर कहा था कि सत्ता का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। पॉवर मुख्यमंत्री के पास है। मंत्री हो या विधायक एक कांस्टेबल का तबादला कराने के लिए भी मुख्यमंत्री कार्यालय के चक्कर ही लगाता है।

इंडिया स्टोन मार्ट - 2022 का जयपुर में आगाज, सीएम गहलोत ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन

01

बता दे कि राजेंद्र गुढ़ा समेत 6 बीएसपी विधायकों ने 2020 में पायलट बगावत के वक्त गहलोत कैंप का साथ दिया था और गहलोत सरकार बच गयी थी, लेकिन फिर बदले सियासी माहौल में राजेंद्र गुढ़ा ने पाला बदला और सचिन पायलट गुट में शामिल हो गये है। जानकारों के मुताबिक राजेंद्र गुढ़ा का मानना है कि कांग्रेस ने जो वादे किए वो निभाए नहीं है। राजस्थान कांग्रेस में जारी इस सियासी बयान बाजी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों कहा था कि पार्टी अनुशासन की याद दिलायी थी और कहा था कि पार्टी महासचिव वेणुगोपाल जी ने कहा कि बयानबाजी कोई नहीं करें, तो हम तो चाहते हैं कि अनुशासन का पालन सब लोग करें। इसके अलावा पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी बयानबाजी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दे रखी है।