Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सीएम पद को लेकर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान, कहा-मैं चाहता हूं कि अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बने रहें

 
Rajasthan Politics: सीएम पद को लेकर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान, कहा-मैं चाहता हूं कि अशोक गहलोत ही मुख्यमंत्री बने रहें

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर हलचल मची हुई है। क्योंकि सीएम गहलोत ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की घोषणा कर दी है और वे इस रेस में सबसे आगे है। ऐसे में उनके सीएम पद पर बने रहने को लेकर कशमश की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान सामने आया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि अशोक गहलोत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मैं उनके साथ काम कर रहा हूं तो ऐसे में उनसे बेहतर व्यक्ति मुख्यमंत्री के लिए कोई दूसरा नहीं है।

सीएम गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय, सीएम सलाहकार बाबू लाल नागर ने सीएम पद को लेकर दी यह सलाह

01

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से पायलट को लेकर दिए गए बयान पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह आलाकमान ही तय करेगा। सोनिया गांधी जिसे चाहेंगी वही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनेगा। परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार रिपीट करना जरूरी है, नहीं तो देश का लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा। ऐसे में अशोक गहलोत और सोनिया गांधी सरकार रिपीट करने के प्रयास कर रहे हैं। 

बीकानेर के खाजूवाला में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 5 गांवों में दबिश देकऱ हथकड शराब की नष्ट

01

बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे ये तय हो चुका है। सीएम गहलोत खुद साफ कर चुके हैं कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे तो राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे। ऐसे में राजस्थान ही नहीं देश की जनता के जेहन में यह सवाल दौड़ रहे हैं, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पद नामांकन भरने के साथ ही छोड़ेंगे या फिर 19 अक्टूबर को रिजल्ट आने के बाद।  इससे भी बड़ा यक्ष प्रश्न ये है कि गहलोत की कुर्सी का उत्तराधिकारी कौन होगा? वो गांधी परिवार की पहली पसंद सचिन पायलट होंगे, सीपी जोशी होंगे, गोविंद डोटासरा या कोई और इस पद पर आसीन होगा। 

01

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वह गांधी परिवार की पहली पसंद है लेकिन अब भी राजस्थान में विधायक गांधी परिवार के क्लियर इंडिकेशन के इंतजार में वेट एंड वॉच की स्थिति में आ गए हैं। यही कारण है कि गहलोत कैंप में शामिल रहे विधायक सचिन पायलट को सामने देख साथ खड़े तो हो जाते हैं लेकिन आगे चलकर पायलट तक नहीं पहुंच रहे हैं। कल विधानसभा में भी यही देखा गया है। कल जब सचिन पायलट विधानसभा पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने वाले उनके कैंप के माने जाने वाले विधायकों के साथ ही गहलोत कैम्प में रहे जी-6 के विधायक थे। हालांकि जब पायलट विधानसभा पहुंचे तो उनके सामने आने वाले सभी विधायक न केवल उनसे खुलकर मिलते दिखाई दिए बल्कि स्पीकर सीपी जोशी के कक्ष में भी विधायक सचिन पायलट से सामान्य बातचीत करते दिखाई दिए है।