Rajasthan Politics: सीएम गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय, सीएम सलाहकार बाबू लाल नागर ने सीएम पद को लेकर दी यह सलाह
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है। क्योंकि सीएम अशोक गहलोत का नाम इस रेस में सबसे आगे है। ऐसे में उनके सीएम पद को छोड़ने को लेकर राजस्थान कांग्रेस में हलचल मची हुई है। इसी बीच सीएम गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर का एक बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार और पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने कहा है कि सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अगर प्रदेश में इस सरकार को पूरा कार्यकाल करना है तो फिर गहलोत ही मुख्यमंत्री पद पर रहे या फिर ऐसा व्यक्ति मुख्यमंत्री बने जो गहलोत की छत्रछाया व आशीर्वाद से काम करें।

मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है। प्रदेश के हर कांग्रेसी के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही गहलोत भी रहे। अगर कांग्रेस की सरकार 5 साल चलानी है तो गहलोत को ही सीएम पद पर बने रहना चाहिए। यदि गहलोत अध्यक्ष बनने के बाद सीएम नही रहते हैं तो गहलोत की छत्रछाया व आशीर्वाद से सरकार चलनी चाहिए।
प्रतापगढ़ में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने लूट के इरादे से की मां-बेटे की हत्या

इससे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति गहलोत का स्थान ले, जिसको उनका आशीर्वाद व सहयोग मिले। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर 5 साल सरकार चलना मुश्किल हो जाएगा। सीएम के विभिन्न दावेदारों के नाम पर बोलते हुए नागर ने कहा कि ऐसे नाम कई बार चलते रहते हैं। आपको बता दें कि कल नागर सचिन पायलट की काबिलियत और उनके पिता राजेश पायलट के साथ अपने संबंधों की दुहाई देते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की बात कही है।
