Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बीकानेर के खाजूवाला में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 5 गांवों में दबिश देकऱ हथकड शराब की नष्ट

 
Rajasthan Breaking News: बीकानेर के खाजूवाला में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 5 गांवों में दबिश देकऱ हथकड शराब की नष्ट

बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर जिले के खाजूवाला में आज आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बीकानेर के खाजूवाला में अवैध हथकड़ शराब की भटि्टयां बढ़ती जा रही है। जिस गति से पुलिस अवैध भटि्टयों को जब्त कर रही है, उससे ज्यादा गति से नई जगह भट्टियां लग रही है। छह पुलिस थानों की पुलिस ने एक साथ छापेमारी करके पांच जगह से ऐसी भटि्टयां नष्ट की है, जहां अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी। आरपीएस जयप्रकाश बेनीवाल के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें आबकारी व पूगल पुलिस की मुख्य भूमिका रही है। 

प्रतापगढ़ में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बदमाशों ने लूट के इरादे से की मां-बेटे की हत्या

01

पुलिस व आबकारी टीम ने रावत व कटक आबादी, सुखदेवपूरा, 820 आरडी, 4 आरएम में एक साथ दबिश देकर नौ सौ लीटर शराब बनाने की सामग्री नष्ट कर दी। इसके अलावा वहां बनी 16 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की गई। पुलिस ने 5 जनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन बीकानेर अरविंद प्रताप सिंह भी कार्रवाई में शामिल थे। खाजूवाला, पूगल, लूणकरणसर, नोखा, बीकानेर शहर व बीकानेर ग्रामीण सहित पूगल पुलिस का जाब्ता इस दौरान सक्रिय रहा।

सीएम गहलोत का कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय, सीएम सलाहकार बाबू लाल नागर ने सीएम पद को लेकर दी यह सलाह

01

बीकानेर संभाग के कई एरिया में अवैध रूप से शराब बनाने का काम होता है। इसमें बीकानेर के श्रीकोलायत के कुछ गांवों के अलावा खाजूवाला, पूगल में भी इस तरह की भटि्टयां है। इसके अलावा संभाग के हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब बनती है। पुलिस व आबकारी टीम ने ऐसी जगहों को चिन्हित कर आज दबिश की करवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 5 लोगो को भी हिरासत में लिया है।