Rajasthan Politics: गुजरात दौरे पर सीएम गहलोत, राहुल गांधी के साथ सूरत और राजकोट में आज करेंगे चुनावी जनसभाएं
जयपुर न्यूज डेस्क। गुजरात में कांग्रेस की जीत के लिए सीएम गहलोत लगात्तार चुनावी सभाएं कर माहौल बना रहें है। इसी के चलते सीएम गहलोत आज गुजरात दौरे पर है। राजस्थान सीएम और गुजरात चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत आज राहुल गांधी के साथ गुजरात के सूरत और राजकोट में चुनावी जनसभाएं करेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में गहलोत गुजरात के प्रभारी थे, तब भी उन्होंने राहुल गांधी के साथ कई सभाएं गुजरात में की थीं। कांग्रेस ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन जीत हासिल नहीं हो सकी। लेकिन इस बार सीएम गहलोत वहां धुआंधार सभाएं कर प्रचार कर रहे है।
उदयपुर में डबल मर्डर केस मामले में बड़ा अपडेट, हत्या में तांत्रिक के शामिल की जानकारी आई सामने
कांग्रेस संगठन महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल, AICC गुजरात प्रभारी श्री रघु शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष श्री जगदीश ठाकोर सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ श्री राहुल गांधी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने राजकोट पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। pic.twitter.com/PRjdAtuYZI
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 20, 2022
सीएम गहलोत और राहुल गाँधी का गुजरात दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि विपक्ष लगातार यह आरोप लगा रहा है कि राहुल गांधी ने गुजरात में भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकाली, राहुल गुजरात में दौरा नहीं कर रहे हैं। इस बीच राहुल के गुजरात जाने और जनसभाएं करने से बड़ा पॉलिटिकल मैसेज भी दिया जाएगा। सूत्र बताते हैं राहुल के भाषण में शामिल होने वाले महत्वपूर्ण पॉइंट्स खुद सीएम अशोक गहलोत और प्रभारी डॉ रघु शर्मा तैयार किया हैं।
राजसमंद में मंदिर जमीन विवाद को लेकर पुजारी को लगाई आग, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी
सीएम गहलोत अहमदाबाद से स्पेशल प्लेन से सूरत पहुचेंगे। तय प्रोग्राम के मुताबिक आज 21 नवंबर की दोपहर में राहुल गांधी के साथ सीएम गहलोत सूरत में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा समेत कई सीनियर कांग्रेस नेता इस दौरान मंच पर मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे राहुल गांधी, अशोक गहलोत, डॉ रघु शर्मा सूरत से स्पेशल प्लेन से राजकोट जाएंगे। शाम 5 बजे तीनों नेता राजकोट पहुंचेंगे। राजकोट में भी राहुल,गहलोत और डॉ रघु शर्मा जनसभा को संबोधित कर चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने और सत्ता परिवर्तन की अपील गुजरात के वोटर्स से करेंगे। रात 8 बजे सीएम अशोक गहलोत का राजकोट से स्पेशल प्लेन से राजस्थान के उदयपुर रवाना होने का प्रोग्राम है। गहलोत रात 9 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे।