Rajasthan Breaking News: राजसमंद में मंदिर जमीन विवाद को लेकर पुजारी को लगाई आग, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज जारी
राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजसमंद जिले से सामने आई है। राजसमंद जिले के देवगढ़ के हीरा की बस्ती पेट्रोल पंप के पास मंदिर की जमीन के विवाद में 10 से 12 लोगों ने दुकान में घुसकर पुजारी और उसकी पत्नी पर पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी है। इस घटना में 90 फ़ीसदी झुलसे पुजारी दंपति को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी हालत गंभीरावस्था में इलाज जारी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कुछ समय से मंदिर की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। जिसके चलते बीती रात 10 से 12 लोग दुकान में घुसे जहां पुजारी का परिवार रहता है। बताया गया कि दुकान में उन पर पेट्रोल बम फेंका गया जिससे दुकान में आग लग गई और वह झुलस गए। आग की लपटें और धुआ को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। इसके बाद घटना की सूचना देवगढ़ पुलिस तथा 108 एंबुलेंस को दी गई।
उदयपुर में डबल मर्डर केस मामले में बड़ा अपडेट, हत्या में तांत्रिक के शामिल की जानकारी आई सामने
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से दोनों ही पुजारी दंपति जो झुलसे थे उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया जहां इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि इस मामले को लेकर कई बार देवगढ़ थाने में रिपोर्ट दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई यदि पुलिस समय रहते इन पर कार्रवाई करती तो यह नौबत नहीं आती। पुलिस ने मामले में त्वरित करवाई करते हुए कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।