Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में डबल मर्डर केस मामले में बड़ा अपडेट, हत्या में तांत्रिक के शामिल की जानकारी आई सामने

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में डबल मर्डर केस मामले में बड़ा अपडेट, हत्या में तांत्रिक के शामिल की जानकारी आई सामने

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर उदयपुर जिले से सामने आया है। उदयपुर डबल मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में अब तांत्रिक के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। जिसे लेकर आज पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। फिलहाल पुलिस ने इस हत्या मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रहीं है।

जयपुर में पंजाब पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, वांटेड बदमाश राज हुड्डा और उसके 2 साथी गिरफ्तार

01

बता दे कि राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना इलाके के केला बावड़ी के जंगल में शुक्रवार को युवक-युवती के शव मिले है। दोनों के शव नग्न अवस्था में थे और उनकी हत्या बुरी तरह से की गई है। उनके सिर को पत्थर से कुचला गया है। युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया गया, युवती के प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से वार के निशान मिले हैं। युवक-युवती प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले को ऑनर किलिंग से जोड़कर देख रही थी। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि युवक-युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। युवक की पहचान राहुल मीणा  पिता चतर सिंह मीणा निवासी जावरमाइंस और युवती बड़गांव पंचायत समिति के मदार निवासी सोनू पिता भूर सिंह राजपूत के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल और सोनू दोनों 15 नवंबर से घर से लापता थे। पुलिस को दोनों के शव मजावद-उबेश्वर जी मार्ग पर केला बावड़ी के जंगल में मिले हैं।  

भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने से पहले सीपी जोशी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, प्रदेश में सियासी हलचल हुई तेज

01

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारी इस डबल मर्डर के मामले में तांत्रिक के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसी तांत्रिक ने दोनों को मिलवाया था और उनसे पैसे लेने की भी बात सामने आई है। इसी तांत्रिक ने दोनों की निर्मम हत्या की है। इस मामले को लेकर आज पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।