Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अंग्रेजों की मुखबरी करने वाले ज्यादा पंचायती ना करें

 
Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- अंग्रेजों की मुखबरी करने वाले ज्यादा पंचायती ना करें

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘रबर स्टांप’ करार दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा से कहें अपना घर संभाले, पंचायती करना छोड़ दें। वे कांग्रेस की ज्यादा पंचायती नहीं करें. उनकी इतनी हैसियत नहीं है कि वे पंचायती करने के लायक हैं। 

बीकानेर में 35 यात्रियों से भरी निजी बस पलटी, ट्रोले को साइड़ देते समय हुआ हादसा

01

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि जिन्होंने आजादी की जंग में मुखबिरी की हैं वो आरोप लगा रहे है। आजादी के आंदोलन में इन्होंने हिस्सा तक नहीं लिया। कांग्रेस में तो त्याग, बलिदान, कुर्बानी की कहानी आजादी के पहले की भी है, मोतीलाल नेहरू से लगाकर जितने भी अध्यक्ष बने हों, या नेता हुए हों, क्या-क्या नहीं किया? मोतीलाल नेहरू ने तो अपना स्वराज भवन, आनंद भवन देश को समर्पित कर दिया, देश को दे दिया, किसकी बात करते हो? इनको शर्म भी नहीं आती है कि आप किसकी बात करते हो, ये नए-नए लड़के आ गए हैं वो समझते नहीं हैं, इनको कहो कि पहले वो इतिहास पढ़ें, फिर बोलना सीखें, तो कम से कम उनकी खुद की इमेज खराब नहीं हो, वरना जो इतिहास पढ़ने वाले लोग हैं वो उनकी हंसी उड़ाते हैं, इनको कोई ज्ञान तो है नहीं, रबर स्टैम्प हो जाएंगे, क्या हो जाएंगे रबर स्टैम्प? गहलोत ने कहा कि कल सोनिया गांधी खुद उनके घर गई हैं, अध्यक्ष खड़गे की इच्छा थी कि मैं जाऊं उनके यहां पर, जिसने 24 साल तक कांग्रेस की सेवा की है, कांग्रेस को एकजुट रखा है, 2 बार सरकार बनाई है यूपीए की, अधिकांश राज्यों में उन्होंने सरकारें बनवाई हैं। देश में कोई नेता हैं तो वो सोनिया गांधी हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद भी छोड़ दिया।

जयपुर वासियों को आज मिलेंगी बड़ी सौगात, शाम 5 बजे सीएम गहलोत करेंगे सिटी पार्क का उद्घाटन

01

सीएम गहलोत ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। गहलोत ने कहा कि इनके ऊपर इतना बड़ा दबाव है, वहां के कर्मचारियों ने इश्यू बना रखा है कि राजस्थान की तरह ओपीएस लागू करो हिमाचल के अंदर। ये इश्यू चला आ रहा है जबसे हमने लागू किया तब से ही इश्यू है, मेरी बात भी उनसे हुई थी। मैंने उनको समझाया कि आप इसको एग्जामिन करो, मैंने प्रधानमंत्री को भी कहा है कि ये मानवीय दृष्टिकोण है, कर्मचारियों में सुरक्षा का भाव नहीं रहेगा।