Rajasthan Breaking News: बीकानेर में 35 यात्रियों से भरी निजी बस पलटी, ट्रोले को साइड़ देते समय हुआ हादसा
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बीकानेर जिले से सामने आई है। बीकानेर के खाजूवाला.छत्तरगढ़ वाया सत्तासर सड़क पर एक निजी बस ट्रोले को साइड देने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक सहित तीन जने घायल हो गए। इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा.तफरी मच गई।
जैसलमेर में सरहद पार से उड़कर आया है टैग लगा पक्षी, बीएसएफ मामले की जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक निजी बस सवारियां भर कर खाजूवाला से छत्तरगढ़़ आ रही थी। तभी रास्ते में सत्तासर गांव के नजदीक 7 एसटीएम के पास सामने से आ रहे चारे से भरे ट्रोले को साइड देने के प्रयास में बस सड़क से नीचे उतर गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस चालक इमाम निवासी कंकराला, नर्स सुनीता व मनोहरलाल घायल हो गए। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई। बस में महिला, बच्चों सहित 35 यात्री थे।
हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। छत्तरगढ़़ थाने को सूचना दी। इसके बाद एसएचओ जय कुमार भादू पुलिस जाब्ते को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान चालक सहित तीनों घायलों को ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद बस चालक को बीकानेर रेफर किया गया। दो अन्य घायलों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर छत्तरगढ़ एसडीएम सीता शर्मा व तहसीलदार राजेश शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बस में सवार सभी सवारियों के बारे में जानकारी ली। घटना के बाद बाधित हुए आवागमन को फिर से सुचारु करने के लिए थानाधिकारी ने जेसीबी बुलाकर बस को खड़ा किया और आवागमन सुचारु करवाया।