Aapka Rajasthan

REET Recruitment Exam 2022: रीट भर्ती परीक्षा आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 अगस्त, प्रमाणित साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर करें यह काम

 
REET Recruitment Exam 2022: रीट भर्ती परीक्षा आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 अगस्त, प्रमाणित साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर करें यह काम

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी और अहम खबर में आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि कल यानी 18 अगस्त है।  अगर उम्मीदवार अपने रीट 2022 के आवेदन पत्र में कोई संशोधन करना चाहते हैं तो वे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,आरबीएसई के कार्यालय में पहुंच कर ऐसा कर सकते हैं।  ध्यान दें कि आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2022 शाम 3:00 बजे तक है।  उम्मीदवारों को कार्यालय में संशोधन के लिए सभी प्रमाणित साक्ष्य के साथ उपस्थित होना होगा। 

सीएम अशोक गहलोत का आज गुजरात दौरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के आवेदन संशोधन के लिए जारी नोटिस के अनुसार लास्ट डेट बीत जाने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में कोई भी सुधार नहीं कर पाएंगे। इसलिए आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2022 शाम 3:00 बजे तक है।  उम्मीदवारों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,आरबीएसई के कार्यालय में पहुंच संशोधन के लिए सभी प्रमाणित साक्ष्य के साथ उपस्थित होना होगा। इसके बाद आवेदन में रही त्रुटियों को दूर किया जा सकता है। 

जालोर के बाद राजधानी जयपुर में दलित शिक्षिका को जिंदा जलाया, उधार के पैसे मांगने पर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

01

वहीं, रीट 2022 के उत्तर कुंजी की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेवल वन एवं लेवल 2 के लिए प्रोविजनल आंसर की जल्द ही आरबीएसई की ओर से जारी कर दी जाएगी।  आंसर की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in में रिलीज की जाएगी।  जिसके बाद उम्मीदवार इन पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।  हालांकि फिलहाल बोर्ड ने आंसर की व रिजल्ट जारी करने की डेट साझा नहीं की है। लेकिन आंसर की जल्द ही जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।