Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान, कहा-बीजेपी में सीएम फेस को लेकर खींचतान, फिर बनेंगी कांग्रेस की सरकार

 
Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का बड़ा बयान, कहा-बीजेपी में सीएम फेस को लेकर खींचतान, फिर बनेंगी कांग्रेस की सरकार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस और बीजेपी में सीएम फेस को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी में चल रहीं गुटबाजी पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का बड़ा बयान सामने आया है। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी में सीएम फेस को लेकर खींचतान है। वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया जा रहा है। जबकि वसुंधरा राजे स्वीकार्य नेता है। पार्टी में नेतृत्व को लेकर झगड़े हैं। डोटासरा ने कहा कि वसुंधरा राजे को चेहरा घोषित नहीं करके दिल्ली वाले कभी गजेंद्र सिंह मुख्यमंत्री बनकर घूमने आ जाते हैं। कभी राजेंद्र राठौड़ मेरे विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में जाकर अपने नारे लगवाते हैं। ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस की सरकार 2023 में 100 फीसदी वापस बनने जा रही है।

दीपावली में रोशनी से चमकेंगी राजधानी जयपुर, हेरिटेज लाइटिंग का राजीव अरोड़ा ने किया स्विच ऑन

01

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा बयान देते थे, कहते थे एक बार ही गैर गांधी परिवार को कांग्रेस अध्यक्ष बना दो। मैं मान जाऊंगा। अब तो प्रधानमंत्री मोदी मान जाना चाहिए। क्योंकि गैर गांधी परिवार से राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया है। अब तो उन्हें सार्वजनिक रूप से मांगी माननी चाहिए। डोटासरा ने पूर्व केद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री से सांसद बन गए है। इस बार पूर्व सांसद बन जाएंगे। उन्हें पूछ कौन रहा है। थोड़े दिनों में उनके नाम के आगे एक्स एमपी लग जाएगा। 

जयपुर एसीबी की कोटपूतली में ट्रैप कार्रवाई, पटवारी को 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री निवास पर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की वापसी होगी। वसुंधरा राजे एक विधायक से कह चुकी है कि जो परिस्थितियां बनी है, उससे पार्टी का सत्ता में आना मुश्किल है। ऐसे में 2023 में कांग्रेस सरकार बनने के आसार है। वसुंधरा राजे इतनी व्यथित है कि एक साल पहले ही हारी मान रही है।