Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर एसीबी की कोटपूतली में ट्रैप कार्रवाई, पटवारी को 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News:  जयपुर एसीबी की कोटपूतली में ट्रैप कार्रवाई, पटवारी को 35 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर एसीबी ने कोटपूतली क्षेत्र में ट्रैप कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 35 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पटवारी को ट्रैप किया गया है। 

जयपुर दिवाली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात और अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही पैनी नजर

01

एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि खरीद शुदा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी कमलेश जाट 50 हजार रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी के जयपुर ग्रामीण एएसपी आहद खान के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मानवेंद्र शर्मा की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी कमलेश कुमार जाट निवासी ग्राम करवास, कोटपूतली को 35 हजार रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। 

दीपावली में रोशनी से चमकेंगी राजधानी जयपुर, हेरिटेज लाइटिंग का राजीव अरोड़ा ने किया स्विच ऑन

01

एसीबी की टीम आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पटवारी के पास पावटा के पटवार हल्का फतेहपुरा खुर्द के अलावा पाथरेड़ी व राजनोता का अतिरिक्त चार्ज था। एसीबी की टीम आरोपी पटवारी से प्रागपुरा थाने में अभी पूछताछ कर रही है। एसीबी एएसपी आहद खान ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।