Aapka Rajasthan

Jaipur Diwali Lighting 2022 : दीपावली में रोशनी से चमकेंगी राजधानी जयपुर, हेरिटेज लाइटिंग का राजीव अरोड़ा ने किया स्विच ऑन

 
Jaipur Diwali Lighting 2022 : दीपावली में रोशनी से चमकेंगी राजधानी जयपुर, हेरिटेज लाइटिंग का राजीव अरोड़ा ने किया स्विच ऑन

जयपुर न्यूज डेस्क। दीपोत्सव के मौके पर इस बार पिंकसिटी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जयपुर के चारदिवारी इलाकों के साथ बाहरी क्षेत्र में भी शानदार लाइटिंग की गई है। वहीं एम आई रोड को हेरिटेज और नेचुरल थीम पर सजाया गया है। जिसका राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा और विधायक अमीन कागजी ने स्विच ऑन कर शुरुआत की है। इस दौरान शहर के प्रमुख व्यापार मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे है। 

दीपावली में जयपुर में यह रहेंगा ट्रैफिक रूट, परकोटे में 23 से लेकर 25 तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद

01


जयपुर के सबसे पुराने और शानदार बाजारों में से एक मिर्जा इस्माईल रोड़ पर इस बार हेरिटेज और नेचुरल लाइटिंग की गई है। पूरे बाजार में छह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। जिन पर यूनीक लाइटिंग की गई है। वहीं जयपुर की शान पांच बत्ती को हैरिटेज लुक दिया गया है। जहां राजस्थानी कलाकार अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे। इसके साथ ही 3 किलोमीटर के दायरे में नेचुरल लाइटिंग की गई है। जिसे देख ऐसा लगता है कि मानो सितारे जमीन पर उतर गए हैं। एमआई रोड व्यापार संघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि इस बार दीपोत्सव के मौके पर बाजार में शानदार रौनक है। इसी रौनक को और बढ़ाने के लिए हमने हेरिटेज और नेचुरल थीम पर लाइटिंग की है। ताकि हमारे बाजार में खरीदारी करने वाले ग्राहकों के साथ यहां से गुजरने वाले आम शहरवासी भी इसे देख खुद को सेल्फी लेने से ना रोक सके।

जयपुर दिवाली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात और अभय कमांड सेंटर से रखी जा रही पैनी नजर

01

एमआई रोड के साथ जयपुर के दूसरे बाजारों में भी यूनीक थीम पर लाइटिंग की गई है। इनमें किशनपोल बाजार को भगवान श्री कृष्ण की थीम पर सजाया गया है। वहीं जोहरी बाजार को लक्ष्मी जी और गणेश जी की थीम पर डेकोरेट किया गया है। जबकि चांदपोल बाजार में तिरंगे की रोशनी के साथ अमेरिका का डिज्नीलैंड और शिव जी-गणेश जी की झांकी भी नजर आएगी। इन सभी बाजारों की रौशनी धनतेरस से दिवाली तक रहेगी।