Rajasthan Politics: उदयपुर लूट मामले में बीजेपी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना , बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने कही यह बात
जयपुर न्यूज़ डेस्क।राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहीं है। ऐसे में कल राजस्थान के उदयपुर जिले में हुई लूट को लेकर बीजेपी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड में लूट और डकैती के मामले में गहलोत सरकार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ समेत कई नेताओं ने इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, साथ ही पूनिया ने यह तक कह दिया कि हर जगह डकैती है। सरकार के बाहर भी और भीतर भी है।
राजस्थान पुलिस जयपुर ग्रामीण के सफल अभ्यर्थियों का परीणाम जारी
हर जगह डकैती. . . सरकार के बाहर भी, भीतर भी… अशोक जी की कांग्रेस ने यही किया, खुली लूट और लूट की छूट। #राजस्थान_में_जंगलराज pic.twitter.com/vD9voPK8Nr
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) August 29, 2022
उदयपुर की इस घटना के बाद पूनिया ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर हमला बोला और यह बात लिखी, साथ ही यह भी लिखा कि अशोक जी की कांग्रेस ने यही किया 'खुली लूट और लूट की छूट' है। वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी इस मामले में गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए लिखा कि उदयपुर के सुंदरवास इलाके में बंदूक की नोक पर हुई यह घटना प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था का ही परिणाम है। उन्होंने लिखा कि यह घटना गहलोत के जंगलराज में बेखौफ होते अपराधी और पुलिस के खत्म होते इकबाल की कहानी स्वयं ही बयां कर रही है।
बता दे कि उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के दम पर मणप्पुरम गोल्ड ऑफिस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाश यहां करीब 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 12 करोड़ बताई जा रही है और आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।