Aapka Rajasthan

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस जयपुर ग्रामीण के सफल अभ्यर्थियों का परीणाम जारी

 
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस जयपुर ग्रामीण के सफल अभ्यर्थियों का परीणाम जारी

जयपुर न्यूज डेस्क।  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2021 के विज्ञापित पदों पर आयोजित लिखित परीक्षा में जयपुर ग्रामीण पुलिस की कांस्टेबल सामान्य एनटीपीसी भर्ती के 71 सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि कांस्टेबल सामान्य एनटीपीसी की लिखित परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, साथ ही पुलिस लाईन, जयपुर ग्रामीण के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी गई है। 

किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे बीकानेर, एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

01

एक के बाद एक यूनिटों का राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी किया जा रहा है। शुक्रवार को छह और यूनिटों का रिजल्ट जारी किया गया। ताजा रिजल्ट चित्तौड़गढ़, जयपुर ग्रामीण, बूंदी, बारां, जैसलमेर, राजसमंद की यूनिटों के जारी हुए हैं। इससे पहले 15 और 21 यूनिटों के रिजल्ट जारी हुए थे। इन यूनिटों का रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं माप तोल के लिए बुलाया जाएगा। जल्द ही इनकी तिथियां जारी की जाएंगी। 

राजस्थान विधानसभा 2023 के चुनावी रणनीति में जुटी बीजेपी, ओबीसी वर्ग को साधने के लिए यह दिग्गज करेंगे राजस्थान का दौरा

01

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सामान्य व पुलिस दूरसंचार के लिए पीईटी 30 अंक और कांस्टेबल चालक कांस्टेबल बैंड के लिए पीईटी 20 अंक का होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को पीईटी में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी जिसके लिए उन्हें 25 मिनट का समय दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 35 मिनट का समय दिया जाएगा। ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों को 5 किमी की दौड़ के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। पीईटी के लिए अभ्यर्थियों को एक चांस दिया जाएगा। पीईटी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल के लिए बुलाया जाएगा। 

02

पीईटी व मापतौल में सफल कांस्टेबल ड्राइवर व बैंड पद के लिए अभ्यर्थियों के लिए स्किल टेस्ट आयोजित होगा  जो कि 30 अंक का होगा। स्किल टेस्ट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एमबीसी अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, एससी व एसटी के लिए 36 प्रतिशत, ट्राइबल सब प्लान क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। स्किल टेस्ट में न्यूनतम अंक प्राप्त न करने पर ये अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया से बाहर कर दिए जाएंगे।