Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा राहुल गांधी से करेंगे वार्ता, सीएम गहलोत भी इस बैठक में होंगे शामिल

 
Rajasthan Politics: बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा राहुल गांधी से करेंगे वार्ता, सीएम गहलोत भी इस बैठक में होंगे शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में इस वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और बीजेपी की जन आक्रेाश यात्रा से राजस्थान की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। दोनों दल इस यात्रा से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की कवायद में जुटे हुए है। इसी बीच अब बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा राहुल गांधी से मिलने के लिए भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते में आ गए है। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा कल दौसा-अलवर बॉर्डर पर सूरेर ग्राम में अपनी मांगों को धरने पर बैठ गए थे। प्रशासन ने लगातार प्रयास किया कि किसी तरह मामला टाल जाए लेकिन वह नहीं उठे। जिसके बाद अब जैसे जैसे धरने को खत्म कराया गया है। कांग्रेस नेता कुवंर जितेंद्र सिंह और मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मीणा की मुख्यमंत्री गहलोत और राहुल गाँधी से बात कराने की जिम्मेदारी ली है।  इसके बाद धरना खत्म हो पाया है। 

जोधपुर गैस सिलेंड़र ब्लास्ट मामला, अब तक 34 लोगों की मौत और घटना से आक्रोशित लोगों ने रैली निकालकर सौपा ज्ञापन

01

डॉ किरोड़ी लाल मीणा के प्रवक्ता धुंधीराम मीणा ने बताया कि 20 दिसम्बर को अलवर के सर्किट हॉउस में राहुल गांधी के सामने सुबह आठ बजे मुख्यमंत्री गहलोत के साथ सात सदस्यीय समिति बैठक और वार्ता होगी। अगर ऐसा नहीं तो 29 दिसम्बर के बाद जयपुर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अब इस धरने की समाप्ति के बाद 7 सदस्यीय समिति बनाई गई जिसमें शराब ठेकेदार, सीएचए और महिला अत्याचार, पुजारियों के मामले में एक-एक व्यक्ति को शामिल किया है। इस कमेटी के सभी सातों लोग 20 दिसम्बर को अलवर के सर्किट हाउस में राहुल गांधी के सामने मुख्यमंत्री से मिलेंगे। इन सभी की मांगें बहुत दिनों से चल रही हैं। 

दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा भारी जन सैलाब, लोगों का उत्साह बना देखने लायक

01

बता दे कि डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दलितों पर अत्याचार', बेरोजगारी, किसानों की कर्ज माफी, गैंगवार, कानून-व्यवस्था आदि संवेदनशील मुद्दों को लेकर राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर मीणा धरने पर बैठ गए है। इसके साथ उनकी मांगों में कोविड स्वास्थ्य सहायकों को नियमित करने, शिक्षित बेरोजग़ारों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए बेरोजग़ारी भत्ता देने की मांग प्रमुख है। प्रवक्ता धुंधीराम मीणा ने बताया कि सरकार की पहल सकारात्मक है, इससे अब कमेटी की वार्ता के बाद मामला साफ होगा। उन्होंने कहा कि आज धरना खत्म हो गया है लेकिन मांग न मानी गई तो आंदोलन तेज होगा।