Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जोधपुर गैस सिलेंड़र ब्लास्ट मामला, अब तक 34 लोगों की मौत और घटना से आक्रोशित लोगों ने रैली निकालकर सौपा ज्ञापन

 
Rajasthan Breaking News: जोधपुर गैस सिलेंड़र ब्लास्ट मामला, अब तक 34 लोगों की मौत और घटना से आक्रोशित लोगों ने रैली निकालकर सौपा ज्ञापन

जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जोधपुर के भुंगरा गांव में हुए गैस सिलेंड़र ब्लास्ट मामले अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी कई लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहें है। जोधपुर के शेरगढ़ कस्बे के भूंगरा गांव में हुए गैस हादसे के बाद पीड़ित परिवारों को विशेष आर्थिक सहायता पैकेज देने की मांग को लेकर सर्व समाज का आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी के बाहर धरना दिया जा रहा है। साथ अभी तक 9 शवों को लेने से इंकार करते हुए आज आक्रोशित लोगों ने रैली निकालकर कलेक्टर का ज्ञापन सौपा है। इस दौरान इस रैली में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए है।

दौसा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा भारी जन सैलाब, लोगों का उत्साह बना देखने लायक

01


धरने में जोधपुर सहित आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में युवा और ग्रामीण पहुंचे हैं। सभी की एक ही मांग है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी एवं हादसे में घायल को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए। यहां से रैली जिला कलेक्ट्रेट के लिए निकली है। रैली में शामिल युवा काले झंडे लेकर आए। हाथों पर और शेर पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं। इधर रैली को देखते हुए पास का तिब्बती मार्केट भी बंद है। पुलिस ने जालोरी गेट जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।

राजस्थान में एक फिर गरमाई राजनीति, प्रदेश में निकली बीजेपी की जन आक्रोश और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा एक साथ

01


यहां से जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा। इधर इस रैली को लेकर प्राइवेट बस संचालक मंडल ने भी पहल की है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली बसों में जोधपुर रैली में आने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क यात्रा करवाई जा रही है। इससे पहले धरनास्थल पर शनिवार शाम समाज के प्रतिनिधि मंडल की प्रशासन के साथ वार्ता विफल रही। इसके बाद आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी के बाहर धरना स्थल से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालने का फैसला लिया गया। रैली को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी एकजुट हुए नजर आए।