Aapka Rajasthan

Rajasthan IAS Tina Dabi को मिला नया लाइफ पार्टनर,13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से IAS टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी

 
Rajasthan IAS Tina Dabi को मिला नया लाइफ पार्टनर,13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से IAS टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी

जयपुर न्यूज़ डेस्क,UPSC-2016 की टॉपर टीना लेफ्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव टीना डब्बी 28 साल की उम्र में शादी कर रही हैं। उन्होंने राजस्थान के आईएएस प्रदीप गावंडे को अपना नया जीवन साथी चुना है। गावंडे वर्तमान में राजस्थान में पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के निदेशक हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपने नए लाइफ पार्टनर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Rajasthan IAS Tina Dabi को मिला नया लाइफ पार्टनर,13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से IAS टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी

आईएएस टीना डॉबी ने प्रदीप गावंडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आप जो मुझे दे रहे हैं वो मुस्कान मैं पहन रही हूं।" इसके बाद दोनों की शादी की चर्चा होने लगी। कहा जा रहा है कि डाबी और गावंडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वह 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में रिसेप्शन भी देंगे।

Rajasthan IAS Tina Dabi को मिला नया लाइफ पार्टनर,13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से IAS टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी

Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल देश में सबसे महंगा, पेट्रोल 117.44 रूपए और डीजल 100.24 रूपए प्रति लीटर

टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में अपने बैच के आईएएस अफसर अतहर आमिर से शादी की थी। हालांकि, टीना और अत्तर ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर नवंबर 2020 में अलग होने का फैसला किया, जिसके बाद अगस्त 2021 में कोर्ट ने तलाक की इजाजत दे दी।

Rajasthan IAS Tina Dabi को मिला नया लाइफ पार्टनर,13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से IAS टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में IPL पर सट्टा लगाते 5 लोग गिरफ्तार, सट्टे की करोड़ों रुपए का हिसाब की पर्चियां भी बरामद

2015 में आईएएस टॉप करने के बाद से टीना सुर्खियों में हैं। इसके बाद अपने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मोटिवेशनल पोस्ट शेयर करने के बाद उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या 14 लाख तक पहुंच गई। टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है।

​Rajasthan IAS Tina Dabi को मिला नया लाइफ पार्टनर,13 साल बड़े IAS प्रदीप गवांडे से IAS टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी [Click and drag to move] ​