Rajasthan Breaking News: श्रीगंगानगर में पेट्रोल और डीजल देश में सबसे महंगा, पेट्रोल 117.44 रूपए और डीजल 100.24 रूपए प्रति लीटर
श्रीगंगानगर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल पूरे देश में सबसे महंगा 117.44 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है। वहीं, डीजल की कीमत 100.24 रूपए हो गई है। ऐसे में राजस्थान में मंहगाई की डबल मार बढ़ रहीं है।
आपको बता दें कि बीते सप्ताह से भारतीय तेल कंपनियों ने मंगलवार 29 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। राजस्थान में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की मार जनता को झेलनी पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से इजाफा हुआ है। नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। जहां डीजल 72 पैसे तो वहीं, पेट्रोल 88 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ है, जिसके बाद राजधानी जयपुर पेट्रोल के दाम अब 112.32 रुपये प्रतिलीटर हो गए है, तो डीजल की कीमत 95.61 रुपये प्रतिलीटर हो चुकी है। वहीं इस वक्त देश में सबसे मंहगा पेट्रोल 117.44 रूपए और डीजल 100.24 रूपए प्रति लीटर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में मिल रहा है। पेट्रोल डीलर्स का कहना है कि जहां पर सप्लाई में अधिक खर्चा आता है। वहां इनके दाम भी बढ़ जाते है।
उदयपुर में IPL पर सट्टा लगाते 5 लोग गिरफ्तार, सट्टे की करोड़ों रुपए का हिसाब की पर्चियां भी बरामद
वहीं, केंद्र सरकार ने रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को इस बढ़ोतरी की वजह बताया है।अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दामों में आई तेजी की वजह से लगातार तेल की कीमतों में तेजी आ रही है। तेल की बढ़ते दामों के मुद्दे पर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने में लगा हुआ है। राज्य सभा में कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से आसमान छूती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है। विपक्ष का दावा है कि आज देश ही नहीं, हर घर का बजट महंगाई की वजह से बिगड़ा हुआ है।