Aapka Rajasthan

Rajasthan Diwas 2022: जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आज राजस्थान उत्सव कार्यक्रम, 2 साल बाद राजधानी में होंगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

 
Rajasthan Diwas 2022: जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर आज राजस्थान उत्सव कार्यक्रम, 2 साल बाद राजधानी में होंगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

जयपुर न्यूज डेस्क। कोरोना के 2 साल बाद फिर से राजस्थान के लोक कलाकारों को उबारने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी प्रदेश के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के लिए राजस्थान दिवस पर बुलाया गया है। राजस्थान दिवस के मौके पर आज राजधानी जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर राजस्थान उत्सव कार्यक्रम रखा गया है। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अल्बर्ट हॉल पहुंचकर राजस्थान स्थापना दिवस पर पर्यटन निदेशक निशांत जैन,संयुक्त निदेशक पुनिता सिंह सहित पुलिस के अधिकारियों से व्यवस्थाओं और यातायात संचालन को लेकर फीडबैक लिया है।

प्रदेश में फिर शुरू होंगी इंदिरा रसोई योजना, सीएम गहलोत ने स्वायत शासन विभाग को दिए निर्देश

01

राजस्थान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना काल के 2 साल बाद राजधानी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें 550 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। राजस्थान के स्थापना दिवस आयोजित होने वाले राजस्थन उत्सव का प्रदेश के सभी ग्राम, पंचायत एवं जिला स्तर सहित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर वीडियो वॉल के द्वारा वर्चुअल माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। साथ ही राज्य सरकार की मंशा के अनुसार गांव के हर व्यक्ति को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाये जाने की व्यवस्था की गई है। पर्यटन निदेशक निशांत जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस बजट में लोक कलाकारों के मानदेय में 25 प्रतिशत की बढोतरी की है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं, आज राजधानी जयपुर में होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम

02

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अल्बर्ट हॉल पर राजस्थान दिवस पर विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में किसी प्रकार की लापरवाहीं ना बरतें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को वीआईपी सुरक्षा, एस्कॉर्ट व्यवस्था व कानून व्यवस्था सहित ट्रेफिक डाइवर्जन, कार्यक्रम स्थल पर वीडियोग्राफी हेतु ड्रोन के इस्तेमाल की क्लीयरेंस, रामनिवास बाग पर सायं 5 बजे से यातायात बंद करवाने एवं जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड में पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया है।