Rajasthan Diwas 2022: सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं, आज राजधानी जयपुर में होंगे कई रंगारंग कार्यक्रम
जयपुर न्यूज डेस्क। प्रदेश के लिए आज का दिन विशेष है। आज राजस्थान दिवस है। राजस्थान दिवस के मौके पर जहां प्रदेशवासी एक- दूसरे को बधाई दे रहे हैं। वहीं सीएम गहलोत ने भी ट्वीट करके प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम गहलोत ने ट्वीट के जरिए प्रदेश की सुख- समृद्ध और विकास को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की है। सीएम गहलोत ने कहा कि यहां की धरती रण बांकुरों एवं वीरांगनाओं की धरती है। अपने भव्य महलों, किलों, स्मारकों, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से प्रदेश की विश्व में एक अलग पहचान है।
अमेरिका में पहली बार राजस्थान स्थापना दिवस कार्यक्रम, राजस्थानी प्रवासी 30 मार्च को मनायेंगे उत्सव
आपको बता दें कि राजस्थान दिवस को राजस्थान का स्थापना दिवस भी कहा जाता है. हर वर्ष के तीसरे महीने में 30 तारीख को राजस्थान दिवस मनाया जाता है। 30 मार्च 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर वृहत्तर राजस्थान संघ'बना था। इस दिन राजस्थान के लोगों की वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति और बलिदान को नमन किया जाता है। सीएम गहलोत ने सभी प्रदेशवासियों का आह्नवान किया कि राजस्थान दिवस के मौके पर वे प्रदेश को उन्नति के उच्चतम शिखर पर ले जाने में भागीदारी निभाने का संकल्प लें।
प्रदेश में फिर शुरू होंगी इंदिरा रसोई योजना, सीएम गहलोत ने स्वायत शासन विभाग को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्थापना से अब तक राजस्थान ने विषम परिस्थितियों के बावजूद सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। जिस पर हम सभी गर्व कर सकते हैं। विकास की प्रक्रिया को लगातार गति देते हुए हमारी सरकार प्रदेश को नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है। सीएम गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से प्रदेश को सम्पन्न, समृद्ध और खुशहाल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।