Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: प्रदेश में फिर शुरू होंगी इंदिरा रसोई योजना, सीएम गहलोत ने स्वायत शासन विभाग को दिए निर्देश

 
Rajasthan Breaking News: प्रदेश में फिर शुरू होंगी इंदिरा रसोई योजना, सीएम गहलोत ने स्वायत शासन विभाग को दिए निर्देश

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर इंदिरा रसोई योजना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 100 करोड़ के बजट के साथ शुरू कर दिया गया है। राजस्थान के ऐसे नागरिक जो दिन में अपना पेट भी नहीं भर पाते या ऐसे लोग जो मजदूरी करने के लिए राज्य के शहर में रहते हैं और अपने खाने की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे  नागरिकों के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। 

अलवर के सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण, एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर लगाए गए आग पर काबू करने के लिए

01

आज सीएम अशोक गहलोत ने स्वायत शासन विभाग को इंदिरा रसोई योजना को शुरू करने के निर्देश दिए है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गयी राजस्थान इंदिरा रसोई योजना के तहत राज्य के गरीब या निर्धन नागरिकों को काम दाम में पौष्टिक भोजन प्रदान करने की व्यवस्था की है। राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना पर प्रति वर्ष 100 करोड़ रूपये खर्च करने की घोषण सीएम गहलोत ने 2021 के बजट में कर दी थी। पिछले दो साल कोरोना के चलते इस योजना को बंद कर दिया गया था। लेकिन गहलोत सरकार ने अब फिर इस योजना को शुरू कर दिया है। राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से गरीब और निर्धन लोगों को महज 5-10 रूपये में ही भोजन प्रदान किया जायेगा। 

मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी, इस मुद्दें को हथियार के तौर पर कर रहीं इस्तेमाल

02

आपको बता दें कि राजस्थान में पहले अन्नपूर्णा रसोई योजना चलायी जा रही थी इस योजना का नाम बदल कर ही इंदिरा रसोई योजना के नाम से इस योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने की है। राजस्थान में यदि नागरिकों के पास रोजगार नहीं होता है तो अधिकतम लोगो को भूख से हुई उत्पन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत जी ने इसी भूख मरी जैसी परेशानियों को देखते हुए इस इंदिरा रसोई योजना में काफी बदलाव किये हैं। जिसके कारण लोगो को 2 वक्त का भोजन काम दामों पर बैठा कर प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना 2021 का उद्देश्य राजस्थान के गरीब लोगों को काम दाम में पौष्टिक भोजन प्रदान करना है।