Rajasthan Foundation Day 2022: अमेरिका में पहली बार राजस्थान स्थापना दिवस कार्यक्रम, राजस्थानी प्रवासी 30 मार्च को मनायेंगे उत्सव
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान के गठन का दिन राजस्थान दिवस हर राजस्थानी धूमधाम से मनाता है। देश- विदेश में बैठे राजस्थानी भी इस दिन अपनी माटी की महक को फैलाने में पीछे नहीं रहते है। देश के हर कौने में बैठे प्रवासी राजस्थानी इस दिन आयोजन कर रहे है। वहीं सात समुद्र पार अमेरिका में पहली बार राजस्थान दिवस का आयोजन किया जाएगा। वहां पर प्रवासी राजस्थानी लोग 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस मनायेंगे।
प्रदेश में फिर शुरू होंगी इंदिरा रसोई योजना, सीएम गहलोत ने स्वायत शासन विभाग को दिए निर्देश
राजस्थान दिवस पर इस बार न्यूयॉर्क में भी कार्यक्रम आयोजित होगा। हालांकि यह कार्यक्रम ऑनलाइन रखा गया है। लेकिन यह पहली बार है जब राजस्थान दिवस का आयोजन न्यूयॉर्क के प्रवासी राजस्थानी कर रहे है। जयपुर फुट यूएस के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि 30 मार्च को इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल होगा। इसमें इंडियन आइडल विनर स्वरूप खां रंगारंग प्रस्तुति देंगे। राजस्थानी कवि केशर देव मारवाडी, कुवर जावेद कविता पाठ करेंगे। राजस्थान के कई ख्यातनाम कवि प्रस्तुति देंगे।
डूंगरपुर में एसीबी ने एसएचओ को किया ट्रैप, परिवादी से 52 हजार की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
जयपुर फुट यूएस के चेयरमैन प्रेम भंडारी व अमेरिका के ड्यूस बैंक के वाइस प्रेसिडेंट बीकानेर मूल के पंकज ओझा कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम में लंदन, कनाडा, नोर्वे, आस्ट्रेलिया मिडिल ईस्ट आदि जुडेंगे। वहीं, राजधानी जयपुर में भी राजस्थान स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी और कल राजधानी जयपुर में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जायेंगा।