Aapka Rajasthan

Rajasthan Covid Status: प्रदेश में फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर ज्यादा सावधानी रखने की करी अपील

 
Rajasthan Covid Status: प्रदेश में फिर बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर ज्यादा सावधानी रखने की करी अपील

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण दबे पांव बढ़ रहा है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि, दिल्ली समेत कुछ जगहों पर बीते दिनों में कोविड के मामले बढे़ हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी अधिक हो गई है। कोविड के बढ़ते मामलों के कारण अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। 

उदयपुर में सज्जनगढ़ के जंगलों में भड़की आग, सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से काबू पाने के प्रयास जारी


देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए चौथी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। देश के 7 राज्यों के 29 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से अधिक है। राजस्थान में कुछ महीनों के बाद एक बार फिर से कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है। अगर मामले बढ़ते हैं तो राज्य सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। फिलहाल इसे लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। बीते 24 घंटे में राजस्थान में 105 कोविड एक्टिव केसेज सामने आएं है। पिछले सात दिनों में 94 कोरोना पॉजिटिव केस हुए दर्ज हैं। राजधानी की बात करें तो आज जयपुर में 18 नए कोरोना संक्रमित दर्ज हुए हैं। बापू नगर में 1, गांधी नगर में 3, जगतपुरा में 1, जयसिंहपुरा खोर में 1, जवाहर नगर में 2, झोटवाड़ा में 1, मानसरोवर में 2, निर्माण नगर में 1, सांगानेर में 1, सिरसी रोड में 1, सोडाला में 1, त्रिवेणी नगर में 1, वैशाली नगर में 1 और बिना पते पर एक केस दर्ज हुआ है।

मंत्री गुलाब चंद कटारिया का विवादित बयान, कहा— सीता हरण कर रावण ने नहीं किया कोई गलत काम

02

राजस्थान में कोरोना मामले पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और आरयूएचएस के कुलपति डॉ सुधीर भंडारी का कहना है कि हमारी कंट्री वेस्टर्न और बाकी दूसरी कंट्री से बिल्कुल अलग है। हमारे यहां लगभग 96 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। सीनियर सिटीजन या दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को बूस्टर डोज लग चुका है। हमारे यहां ग्रुप ऑफ केसेज यानी नई लहर आने की आशंका बहुत ही कम है।