Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: मंत्री गुलाब चंद कटारिया का विवादित बयान, कहा— सीता हरण कर रावण ने नहीं किया कोई गलत काम

 
Rajasthan Breaking News: मंत्री गुलाब चंद कटारिया का विवादित बयान, कहा— सीता हरण कर रावण ने नहीं किया कोई गलत काम

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का एक विवादित बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि रावण ने कोई बड़ा अपराध नहीं किया था, वह केवल सीता को उठाकर ले गया, लेकिन उसे छुआ तक नहीं। इस बयान को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निशाना साधते हुए कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही। इसके अलावा उनके इस बयान पर कई नेताओं ने उनका विरोध किया और यहां तक कह दिया कि कटारिया को लंका भेज देना चाहिए।

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में एक बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटने से महिला सहित 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

01

आपको बता दें कि गुलाबचंद कटारिया ने एक समारोह में भाषण देने के दौरान फिर से विवादित टिप्पणी कर दी। इसमें कटारिया ने कहा कि रावण ने कोई बहुत बड़ा गुनाह नहीं किया था, वह केवल सीता को उठाकर ले गया था, लेकिन उसे छुआ तक नहीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का असली चाल-चरित्र जनता के सामने आ चुका है। जो भगवान राम, मां सीता के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते। मां सीता का ही नहीं बल्कि हम सभी की आस्था का भी अपमान किया है। क्टारिया ने सिद्ध भी कर दिया कि भाजपा भगवान राम की नहीं रावण की भक्त है।

उदयपुर में सज्जनगढ़ के जंगलों में भड़की आग, सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से काबू पाने के प्रयास जारी

02

प्रतिपक्ष नेता कटारिया का यह वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान में सियासत गरमा गई है। इस पर गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि मेरा पूरा भाषण नहीं सुना गया सिर्फ दो लाइन निकाल दी है। वीडियो वायरल पर कटारिया के धुर विरोधी कहे जाने वाले और वसुंधरा राजे के करीबी वल्लभनगर के पूर्व विधायक और जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भींडर ने पलटवार करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा है कि कटारिया ने माता सीता और प्रभु श्रीराम का अपमान किया है. कटारिया ने कहा कि रावण ने माता सीता का अपहरण कर कोई गलत काम नहीं किया तो क्या इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी अपहरण कर ले और वह अपराध नहीं।