Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: उदयपुर में सज्जनगढ़ के जंगलों में भड़की आग, सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से काबू पाने के प्रयास जारी, देखें फोटो और वीडियो

 
Rajasthan Breaking News: उदयपुर में सज्जनगढ़ के जंगलों में भड़की आग, सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से काबू पाने के प्रयास जारी

उदयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में लगी आग दो दिन बाद भी अभी तक काबू नहीं आ पाई है। आग पर काबू पाने के लिये अब एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के गति देने लिये एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर कल उदयपुर पहुंचा है और कल दो फेरे करके धधकते जंगलों पर पानी बरसाया था लेकिन आग शांत नहीं हो पाई। हेलिकॉप्टर आज फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। वहीं वन विभाग की टीम भी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आज हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी कमी के चलते कुछ देर के लिए इस अभियान को रोकना पड़ा है और फिर दोबारा आग पर काबू के प्रयास किए है।

सज्जनगढ़ अभयारण्य में लगी आग पर काबू पाने के लिये कल जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने भी मशक्कत की है। वन क्षेत्र की आग को बुझाने के लिए कलेक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर जोधपुर के फलौदी से एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा है। उसने दो राउंड कर जंगल में पानी का छिड़काव किया और वन क्षेत्र के कुछ हिस्से में लगी आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की है। एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने बड़ी झील से पानी भरकर दो बार बड़ी क्षेत्र की ओर लगी आग पर पानी का छिड़काव किया। इस हेलीकॉप्टर में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा और डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई भी मौजूद रहे है। उन्होंने एयरफोर्स स्टाफ को क्षेत्र में लगी आग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। लेकिन शाम को अंधेरा होने के बाद हेलीकॉप्टर पुनः लौट गया। उसके बाद भी बड़ी क्षेत्र की और आग रह रहकर सुलगती रही। जिसके बाद आज सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। 

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी में एक बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटने से महिला सहित 8 लोगों की हुई दर्दनाक मौत


डीएफओ अजीत ऊंचोई ने बताया कि एयरफोर्स के इस हेलीकॉप्टर में लगाई जाने वाली बकेट की क्षमता 4900 लीटर होती है। लेकिन इसमें 3500 लीटर के आसपास भरा जाता है। इस लिहाज में कल हेलीकॉप्टर ने दो बार में लगभग 7 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया। उन्होंने बताया कि आज आग पर संपूर्ण काबू पाने तक यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। हालांकि, आज इस जंगल की आग पर अब काबू लिया गया है और पूरी तरह से इस आग को बुझाने के प्रासा जारी है।