Rajasthan Covid Status: राजस्थान में बीते 24 घंटे में मिले 57 नए कोरोना संक्रमित, राज्य में 532 पहुंची एक्टिव केस की संख्या
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राज्य में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि लोगों का अस्पताल में भर्ती करने आवश्यकता नहीं पड़ रहीं है और होम आईसोलेशन से लोग रिकवर हो रहें है। वहीं बढ़ते कोरोना के बीच मौत का आंकड़ा भी नहीं बढ़ रहा है। राजस्थान में बीते 24 घंटे में 57 नए कोरोना संक्रमित पाएं गए है। इससे राज्य में कोरोना एक्टिव संख्या 532 पहुंच गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में 2,607 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल कोविड—19 मामलों की संख्या 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार के पार हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल एक्टिव केस बढ़कर 17 हजार 800 हो गए। पिछले 24 घंटों में 3 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 600 हो गई। फिलहाल संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है, जबकि कोरोना का रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत दर्ज किया गया। डेली पॉजीटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत और वीकली पॉजीटिविटी रेट 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई है।
आज दोपहर बाद जारी होगा 12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परिणाम, इस प्रकार देखे आप अपना रिजल्ट
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में बुधवार को 6478 टेस्ट किए गए। जिसमें 57 नए मामले मिले हैं। हालांकि इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई है। राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस की संख्या एक बार फिर बढ़ कर 532 पहुंच गई है। इससे अब राज्य में कुल मामले 12 लाख 85 हजार 700 के करीब पहुंच चुके है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर इससे बचाव के उपाय को अपनाने की अपील की है।