Aapka Rajasthan

RBSE 12th Result 2022: आज दोपहर बाद जारी होगा 12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परिणाम, इस प्रकार देखे आप अपना रिजल्ट

 
RBSE 12th Result 2022: आज दोपहर बाद जारी होगा 12वीं विज्ञान और कॉमर्स का परिणाम, इस प्रकार देखे आप अपना रिजल्ट

अजमेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं के परिणाम को जारी करने वाला है। बोर्ड प्रशासक एल एन मंत्री दोपहर 2 बजे परिणाम जारी करेंगे। आज दोपहर 2 बजे बारहवीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी किया जाएगा। बोर्ड की ने इस पर आधिकारिक पुष्टि कर दी है। विज्ञान वर्ग में 232005 और वाणिज्य वर्ग में 27339 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

एआईएमआईएम के अध्यक्ष औवेसी का बड़ा बयान, कहा— राजस्थान में आगामी विधानसभा 2023 में लड़ेंगे चुनाव

01

12वी साइंस और कॉमर्स का परिणाम सबसे पहले राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। 26 अप्रैल को 12वीं की परीक्षाएं हुई थी। पहला परिणाम 12वीं विज्ञान वर्ग और 12वीं वाणिज्य वर्ग का एक साथ जारी किया जाएगा। हालांकि, इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जायेंगी। वहीं महज 35 दिन में ही इस बार बोर्ड अपना परिणाम जारीकिया गया है। आज 12वीं के लाखों का छात्रों का अपने रिजल्ट का इंतजार खत्म हो जायेंगा। ऐसे में यदि आप अपना रिजल्ट देखना चाहते है,  तो बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने पर्यटन निगम की खोई आभा लौटाई, पर्यटन विकास कोष से 4 करोड़ रूपए स्वीकृत

02

अभ्य​र्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं। होमपेज पर कक्षा 10 या 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करना होगा। 10 से 15 दिनों में बोर्ड 12वीं के परिणाम की ओरिजिनल मार्कशीट आपके स्कूल में उपलब्ध करवा देगा। अगर इस बीच कोई छात्र यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है वो इंटरनेट पर जारी अंकपत्र से दाखिला ले सकते हैं।

03

अभ्यर्थी मोबाइल की द्वारा भी अपना रिजल्ट देख सकते है। इसके लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- RJ12S स्पेस अपना रोल नंबर और 5676750 या 56263 पर भेज दे। इससे आप मैसेज के जरिए अपना परिणाम देख सकते है।