Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर झोटवाड़ा थाना इलाके में युवक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी

 
Rajasthan Breaking News:  जयपुर झोटवाड़ा थाना इलाके में युवक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर जिले के झोटवाड़ा थाना इलाके में आपसी झगड़े के बाद युवक को गोली मारी गई है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  घटना की जानकारी मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक प्रदीप के साथ ही उसे एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंच चुके थे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया और इस वक्त प्रदीप का इलाज चल रहा है। 

बूंदी में बदमाशों ने की चाकू के दम पर ड़कैती, 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार

01

 झोटवाड़ा थाने के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि दीपेंद्र सिंह और प्रदीप के बीच में काफी समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए प्रदीप कल अपने कुछ साथियों के साथ पैसे मांगने के लिए दीपेंद्र सिंह के पास पहुंचा था। दोनों के बीच काफी समय तक झगड़ा हुआ। इसके बाद बाद प्रदीप मौके से जाने लगा। प्रदीप कुछ ही दूरी पर पहुंचा इसी दौरान दीपेंद्र सिंह ने उस पर पीछे से फायर कर दिया। जिससे प्रदीप को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

प्रदेश में दीपावली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा, यह है लक्ष्मी पूजन के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

01

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दीपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के बाद संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्रदीप ने भी आज पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए हैं। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस को जानकारी मिली है कि दीपेन्द्रसिंह के पास कोई आर्म लाइसेंस नहीं है फिर उसने फायर किसी हथियार से किया इस की भी जांच की जा रही हैं।