Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बूंदी में बदमाशों ने की चाकू के दम पर ड़कैती, 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार

 
Rajasthan Breaking News: बूंदी में बदमाशों ने की चाकू के दम पर ड़कैती,  5 लाख के सोने.चांदी के जेवर और 50 हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार

बूंदी न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बूंदी जिले सामने आई है। बूंदी जिले के रेलवे स्टेशन कॉलोनी में सात हथियारबंद बदमाशों ने चाकू की नोक पर बुजुर्ग महिला के घर डकैती डाली है। बदमाश यहां से पांच लाख के सोने-चांदी के जेवर और पचास हजार रुपए लूट ले गए। बदमाश बुजुर्ग महिला के घर एक घंटे तक रुके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

जोधपुर में पटाखों वाली मिठाई से सजी दुकाने, 10 से 15 दिन तक नहीं होती मिठाई खराब और कीमत 1800 रूपए किलो

01

पुलिस के मुताबिक डकैती की वारदात रेलवे स्टेशन सरकारी अस्पताल के पास स्थित रूपजी बाई के मकान में हुई है।  देर रात एक बजे सात नकाबपोश डकैत मकान में घुसे। इनमें दो बदमाश गेट पर रुक गए, जबकि पांच बदमाश अंदर घुसे। इस दौरान रूपजी बाई, पोती तनिष्का  और साक्षी घर पर सो रहे थे। बदमाशों ने रुपजी बाई को जगाया और उनसे अलमारी की चाबी मांगी और चाकू के नोक पर धमकाते हुए बोला, चाबी नहीं दी तो अंजाम बुरा होगा। डरी—सहमी पीड़िता ने चाबी दे दी और बदमाशों ने अलमारी से पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और पचास हजार रुपए चुरा कर फरार हो गए। महिला के कानों के टॉप्स और मंगलसूत्र तोड़ लिया। इसके साथ ही उनके पैरों से चांदी के कड़े निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू अस्पताल में भर्ती है। उनका बेटा शिवा बड़ौद कोटा में बीमार पत्नी को देखने गया हुआ था।

आज प्रदेशभर में दिवाली त्यौहार की धूम, राजस्थान के इन शहरों की रोशनी है विश्व प्रसिद्ध

01

 बदमाश बुजुर्ग महिला के घर एक घंटे तक रुके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। फिलहाल बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।