Rajasthan Diwali 2022: प्रदेश में दीपावली का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा, यह है लक्ष्मी पूजन के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त
जयपुर न्यूज डेस्क। आज प्रदेशभर में हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पूरा शहर रोशनी से जगमग हो उठा है। घर-घर दीप जलाकर माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं दियों की रोशनी से अमावस्या की रात रोशन होगी। दीपों का त्यौहार दीपावली पर गुलाबीनगरी की धरा पर चांद-सितारे उतर आए हैं।
आज प्रदेशभर में दिवाली त्यौहार की धूम, राजस्थान के इन शहरों की रोशनी है विश्व प्रसिद्ध
यह है सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त-
दीपावली रोशनी और दीपों के उजास का उत्सव है। इस बार हस्त-चित्रा नक्षत्र, वैधृति-विष्कुंभ योग में प्रकाश पर्व का मुख्य उत्सव दिवाली चतुर्दशी युक्त अमावस्या के रूप में सेलिब्रेशन होगा। घर-घर आस्था के दीये जलेंगे। कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी उपरांत अमावस्या प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन होगा। ज्योतिषाचार्य दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त प्रदोष काल, स्थिर- वृष लग्न, स्थिर कुंभ नवमांश का समय शाम 7.15 से 7.28 मिनट तक रहेगा। अतः यह सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा।
अति आवश्यकता होने पर दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में 11.49 बजे से 12.33 बजे तक साथ ही 2.59 बजे से शाम 5.47 बजे तक पूजा की जा सकती है। सुख समृद्धि के प्रतीक गणेश-लक्ष्मी और कुबेर की पूजा के साथ धूम-धड़ाका देर रात तक चलता रहेगा। शहर में पूजा के मंत्रों के स्वर गूंजेंगे। मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारियों में दीपमालाओं से पूरा शहर जगमग हो चुका है। व्यापारी बही पूजन कर व्यापार में समृद्धि की कामना करेंगे तो घरों में पूजन कर परिवार की खुशहाली की मन्नत करेंगे।