Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर के घाटगेट में पत्नी ने करवाई नशेड़ी पति की हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर के घाटगेट में पत्नी ने करवाई नशेड़ी पति की हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर के घाटगेट थाना इलाके में एक नशेड़ा पती की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी की साथ मिल कर की है। इसका खुलासा जयपुर पुलिस ने किया है। एसीपी आदर्श नगर हवा सिंह ने बताया कि 4 मार्च की शाम को कब्रिस्तान में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। उसके सिर पर पत्थर से वार किए गए थे। मृतक की पहचान अमृतपुरी निवासी मोहम्मद शाहरूख के रूप में हुई। मृतक के परिजन से पूछताछ की, लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा। लेकिन उसकी पत्नी पर पुलिस को शक हुआ और उससे पूछताछ में इस मामले का खुलासा हुआ।

लैब असिस्टेंट के 1012 पदों पर निकली भर्ती, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए आदेश और विज्ञप्ति

01

थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि पहली पत्नी से तलाक के बाद शाहरूख की मेरठ निवासी गुलनाज से करीब चार साल पहले शादी हुई थी। उसके अपने ममेरे भाई मोहम्मद इमरान से प्रेम संबंध था। वह शादी से नाखुश थी। पति की नशे की आदत व आए दिन के झगड़े से परेशान होकर गुलनाज उससे छुटकारा चाहती थी। घाटगेट स्थित कब्रिस्तान में 4 मार्च को हुई युवक की हत्या की पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। युवक की हत्या उसकी पत्नी के आशिक ने ही की थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने अमृतपुरी घाटगेट निवासी मृतक की पत्नी गुलनाज, गाजियाबाद निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ अज्जू, सहारनपुर निवासी धीरज कुमार उर्फ छुट्टन और लुधियाना निवासी नीतेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया का राजनैतिक इतिहास, राजस्थान में विपक्ष के रूप में बीजेपी पार्टी को बनाया मजबूत

01

पुलिस ने बताया है कि इमरान नोएडा में नीतेश व धीरज के साथ मजदूरी करता था। गुलनाज के कहने पर इमरान दोनों साथियों को लेकर के 3 मार्च को जयपुर आया और एमडी रोड पर जमातखाना में रुका। अगले दिन गुलनाज ने बताया कि टीपी नगर के पास शाहरूख चाय की थड़ी पर गया है। शाहरूख ने उन्हें जयपुर में घूमने की जगह बताई और ठेके से शराब भी दिला दी। शराब पीने के लिए उन्हें कब्रिस्तान में सूनसान जगह पर ले गया। इस दौरान इमरान सामने नहीं आया और हमले की ताक में पीछे छिपा रहा। नशे में धुत होने के बाद शाहरूख के सिर पर पीछे से पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों दिल्ली लौट गए।