Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: लैब असिस्टेंट के 1012 पदों पर निकली भर्ती, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए आदेश और विज्ञप्ति

 
Rajasthan Breaking News: लैब असिस्टेंट के 1012 पदों पर निकली भर्ती, कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किए आदेश और विज्ञप्ति

जयपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी भरी है। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज लैब असिस्टेंट के 1012 पदों की भर्ती लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च 2022 से शुरू होंगे जो कि 23 अप्रैल 2022 तक चलेंगे। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने के पश्चात एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

01

बेहत्तरीन बजट के लिए लोगों ने सीएम गहलोत का जताया आभार, आज भी सीएमआर में उमड़ा जनसैलाब

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है साथ ही इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी एवं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है। राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य कर लेवे जिससे कि उसे आवेदन के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि ना रह जाए।

02

जयपुर के मोती डूंगरी गणेश के मंदिर में मनाया गया फागोत्सव, दो साल बाद मनाया भव्य उत्सव

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार अलग-अलग रखा गया है। जिसमें सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु 450 रुपए और नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु 350 रुपए रखा गया है। इसके अलावा समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु 250 रुपए परीक्षा शुल्क रख गया है।