Rajasthan Breaking News: विधानसभा की कार्रवाई हुई हंगामेदार, संयम लोढ़ा ने गैलेरी में खड़े होकर प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जहां पर आज भी विधानसभा की कार्रवाई हंगामेदार हुई है। राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पुलिस पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाते हुए सदन की गैलेरी में आकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है। इस पर स्पीकर सीपी जोशी नाराज हो गए और उन्होंने मार्शल बुलवाकर संयम लोढ़ा को सदन से बाहर करवा दिया। विधायक संयम लोढ़ा ने यह मुद्दा उठाया और संयम लोढ़ा के ध्यानाकर्षण पर मंत्री शांति धारीवाल ने जवाब भी दिया, लेकिन संयम लोढ़ा पीड़ित लिखमाराम को मुआवजे की बात पर अड़े रहे।
धौलपुर पुलिस ने 28 गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस को देख मौके से फरार हुए आरोपी
सिरोही से निर्दलीय विधायक और सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए मामला उठाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लिखमाराम रेबारी को पुलिस ने हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया. लोढ़ा ने कहा कि पुलिस ने लिखनाराम को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की है। संयम लोढ़ा ने सरकार से सवाल किया कि आखिर किसी भी व्यक्ति को झूठे मामले में फंसाने वाले पुलिस अधिकारियों पर सरकार क्या कार्रवाई करेगी? उन्होंने कहा कि ऐसे पीड़ित व्यक्ति को क्या कोई मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जाएगा? सयंम लोढ़ा लिखमाराम को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़ रहे और सरकार के रवैय के खिलाफ नारेबाजी है। जिस पर स्पीकर जोशी ने उन्हें सदन से बहिष्कृत कर दिया।
सीकर में बाबा खाटू श्याम के मेले का हुआ समापन, आज मंदिर पर चढ़ाया गया सूरजगढ़ का निशान
वहीं, इस मामले का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि लिखमाराम क्यों गिरफ्तार हुआ? इसमें किसकी गलती थी? इस मामले की जांच चल रही है और जो भी पुलिस अधिकारी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गलत मंशा से की गई गिरफ्तारी है या बिना दुर्भावना के ही ऐसा हो गया, इसकी जांच की जा रही है। शांति धारीवाल ने सदन को आश्वासन देते हुए कहा कि 7 दिन में इस मामले की जांच कर ली जाएगी।