Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जयपुर में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, कोरोना वैक्सीन को लेकर बच्चों में दिखाई दिया क्रेज

 
Rajasthan Breaking News: जयपुर में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, कोरोना वैक्सीन को लेकर बच्चों में दिखाई दिया क्रेज

जयपुर न्यूज डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज वैक्सीनेशन डे के मौके पर प्रदेशभर में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। जयपुर के आदर्श नगर स्थित हेल्थ सेंटर के अलावा जेके लोन, कावंटिया हॉस्पिटल समेत करीब एक दर्जन सेंटर्स पर आज इन एजग्रुप के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। होली के बाद वैक्सीन सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। करीब 2 साल के इंतजार के बाद आज वैक्सीन लगवाने पहुंचे बच्चों में टीका लगवाने को लेकर क्रेज देखने काे मिला है।

राजस्थान में होली दहन की शुरू हुई तैयारियां, इस बार इस शुभ मुहुर्त में किया जायेंगा होलिका दहन

01

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा की मॉनिटरिंग में आदर्श नगर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम जयपुर में शुरू हुआ। आदर्श नगर स्थित सेंटर पर सुबह छोटे बच्चे अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वैक्सीन लगवाने पहुंचे। ज्यादातर बच्चों ने ऑनस्पॉट ही रजिस्ट्रेशन करवाया और वैक्सीन की डोज लगवाई। इस दौरान सीएमएचओ ने कहा कि जयपुर में हमे 3 लाख बच्चों को वैक्सीन लगानी है और कल हमें 2 लाख डोज मिल गई। अभी तो हेल्थ सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई जा रही है, आगे जरूरत लगी और स्कूल खुले रहे तो वहां भी विशेष कैंप लगाकर बच्चों को वैक्सीनेट किया जाएगा।

बीकानेर में बिजली कर्मचारी की हत्या का मामला, परिजनों ने मांगे पूरी नहीं होने तक शव लेने से किया इंकार

02

हेल्थ सेंटर पर पहुंचे बच्चों में वैक्सीन लगवाने को लेकर क्रेज दिखा। कई बच्चे ग्रुप में अपने फ्रेंड्स के साथ वैक्सीन लगवाने सेंटर्स पर पहुंचे। वैक्सीन लगवाने के बाद मीडिया से बात करते हुए बच्चों ने कहा कि उन्हें अब घर से बाहर निकलने या स्कूल में जाने से डर नहीं लगेगा। अभी जहां भी जाते है मास्क लगाना पड़ता है, ध्यान रखना पड़ता है। आपको बता दें कि 12 से 14 साल के बच्चों को  कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड कंपनी की बनाई कोर्बेवैक्स वैक्सीन की एक वॉयल में 10 एमएल इंजेक्शन है, जिससे 20 बच्चों को वैक्सीनेट किया जा सकता है।